जींद:हरियाणा विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है. वैसे-वैसे नेताओं के बोल तीखे होते जा रहे हैं. नेताओं ने एक दूसरे पर जमकर जुबानी हमले करने शुरू कर दिए हैं. इसी कड़ी में नरवाना पहुंचे सूबे के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने रणदीप सुरजेवाला और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.
जींद की जनता ने सुरजेवाला के लगाए हैंड ब्रेक- सीएम
मुख्यमंत्री ने कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला को निशाने पर रखते हुए कहा कि उसके मंसूबे तो बहुत बड़े थे कभी दिल्ली, कभी कहां, लेकिन जींद की जनता ने ऐसे हैंड ब्रेक लगा दिए की दिल्ली तो क्या कैथल में भी पसीने आ गए. मनोहर लाल खट्टर ने कहा क रणदीप सुरजेवाला बीजेपी को खत्म करना चाहता था, लेकिन खुद ही चकनाचूर हो गया.