हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

इंस्टाग्राम पर दोस्ती की, अपहरण कर यूपी ले गया और किया यौन शोषण - अपहरण कर यूपी ले गया और किया यौन शोषण

एक व्यक्ति ने पहले इंस्टाग्राम पर महिला से दोस्ती की और फिर उसका अपहरण कर कई अन्य जगहों पर ले गया. उसने महिला को नशीला पदार्थ देकर उसका यौन शोषण किया.

a man make friend and then rap

By

Published : Aug 24, 2019, 11:16 AM IST

जींद:एक व्यक्ति ने पहले इंस्टाग्राम पर महिला से दोस्ती की और फिर उसका अपहरण कर कई अन्य जगहों पर ले गया. उसने महिला को नशीला पदार्थ देकर उसका यौन शोषण किया.

क्लिक कर देखें वीडियो

इंस्टाग्राम पर दोस्ती फिर किया अपहरण

पुलिस ने इस मामले में महिला का अपहरण कर बंधक बनाने, मारपीट करने और नशीला पदार्थ देकर महिला का यौन शोषण करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे अदालत ने दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया.

पति ने पहले भी की थी शिकायत

दरअसल एक व्यक्ति ने 21 जुलाई 2019 को सदर थाना में शिकायत दी थी कि उसकी पत्नी बिना बताए कहीं चली गई है. पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया था. पुलिस ने जांच के दौरान आरोपी तथा महिला को गोंडा के गोहाडा से ढूंढ निकाला था.

महिला ने लगाये अपहरणकर्ता पर आरोप

दोनों को पुलिस जींद लेकर पहुंची और बयान दर्ज किये. बयान में महिला ने आरोप लगाया कि कुलदीप उसे बहला-फुसलाकर उसका अपहरण करके ले गया था. उसने पहले उसे कुछ दिन दिल्ली में ठहराया और उसके बाद उसे नशीला पदार्थ देकर गोंडा के गोहाडा ले गया, जहां आरोपी ने उसका यौन शोषण किया.

पुलिस ने मामला दर्ज किया

पुलिस ने अब इस मामले में कई धाराओं के तहत आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. सदर थाना प्रभारी देवीलाल ने बताया कि आरोपी ने महिला के साथ इंस्टाग्राम पर दोस्ती की थी. उसके बाद उसे दिल्ली और फिर गोंडा ले गया, जहां उसका यौन शोषण किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details