हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा की ये पहलवान ओलंपिक में दिखाएगी दांव-पेंच, जानिए सफलता का सफर - खिलाड़ी अंशु मलिक न्यूज

अंशु मलिक ने उज्बेकिस्तान की खिलाड़ी ऑक्मेडोस को 12-2 से पराजित कर ओलंपिक का रास्ता साफ कर दिया. ओलंपिक में 57 किलोग्राम भार वर्ग में चयन हुआ है.

jind wrestler anshu malik news, जींद कुश्ती पहलवान अंशु मलिक न्यूज
महिला कुश्ती पहलवान अंशु मलिक को मिली ओलंपिक में टिकट

By

Published : Apr 10, 2021, 5:13 PM IST

Updated : Apr 10, 2021, 7:38 PM IST

जींद:जिला जींद का खेल स्कूल निडानी की महिला कुश्ती पहलवान अंशु मलिक का ओलंपिक में 57 किलोग्राम भार वर्ग में चयन हुआ है. ओलंपिक में चयन होने से स्कूल और क्षेत्र में खुशी का माहौल है. भाई सुरेंद्र सिंह मेमोरियल खेल स्कूल निडानी के संरक्षक पूर्व डीजीपी डॉ. एमएस मलिक ने कहा कि अंशु मलिक का ओलंपिक में चयन होना गौरव की बात है. उन्हें उम्मीद है कि अंशु मलिक ओलंपिक में देश के लिए गोल्ड मेडल जीत कर देश का नाम रोशन करेगी.

अंशु मलिक ने 10 अप्रैल को कजाकिस्तान में आयोजित ट्रायल में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया. अंशु मलिक ने कोरिया की खिलाड़ी यूएमजे को 10-0 से मात दी. क्वॉर्टर फाइनल में कजाकिस्तान की खिलाड़ी टीशिना को 10-0 से पराजित करते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया.

ये पढ़ें-ओलंपिक टिकट हासिल करने के बाद सीएम से मिलने पहुंचे शूटर

वहीं सेमीफाइनल में उज्बेकिस्तान की खिलाड़ी ऑक्मेडोस को 12-2 से पराजित कर अंशु मलिक ने फाइनल और ओलंपिक का रास्ता साफ कर दिया. खेल स्कूल निडानी की प्राचार्या राजवंती मलिक और निदेशक प्रशासन कृष्ण मलिक ने बताया कि बेहतरीन प्रदर्शन के बल पर ही अंशु मलिक ने मुकाम पाया है.

हरियाणा की ये पहलवान ओलंपिक में दिखाएगी दांव-पेंच

अंशु मलिक की अब तक उपलब्धियां अंतरराष्ट्रीय स्तर पर-

1. एथेंस में चार से 10 सितंबर 2017 तक आयोजित विश्व कैडेट चैंपियनशिप में गोल्ड.

2. आगरा में सात से 15 मई 2017 तक आयोजित विश्व खेल स्कूल चैंपियनशिप में गोल्ड.

3. थाईलैंड में 20 से 23 जुलाई 2017 तक आयोजित एशिया कैडेट कुश्ती चैंपियनशिप में कांस्य.

4. 2016 में ताईवान में आयोजित एशिया कैडेट कुश्ती चैंपियनशिप में रजत.

5. 2016 में जोर्जीया में आयोजित विश्व कुश्ती चैंपिनशिप में कांस्य.

6. 10 से 13 मई 2018 को एशियन सब जूनियर चैंपियनशिप में गोल्ड.

ये पढ़ें-हरियाणा के संदीप और राहुल ने 20 किलोमीटर वॉक रेस में ओलंपिक क्वालिफाई किया

7. 18 से 23 सितंबर 2018 तक तरनाया में आयोजित विश्व जूनियर चैंपियनशिप में कांस्य.

8. तीन से आठ जुलाई 2018 को विश्व सब जूनियर(कैडेट) चैंपियनशिप में कांस्य.

9. 15 से 18 फरवरी 2020 को रोम में आयोजित विश्व रैंकिंग कुश्ती चैंपियनशिप में सिल्वर.

10. पिछले साल दिल्ली में आयोजित सीनियर एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप में कांस्य.

11. 12 से 18 दिसंबर तक बैलग्रेड में आयोजित सीनियर विश्व कप रेसलिंग चैंपियनशिप में सिल्वर पदक.

Last Updated : Apr 10, 2021, 7:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details