जींद:जिला जींद का खेल स्कूल निडानी की महिला कुश्ती पहलवान अंशु मलिक का ओलंपिक में 57 किलोग्राम भार वर्ग में चयन हुआ है. ओलंपिक में चयन होने से स्कूल और क्षेत्र में खुशी का माहौल है. भाई सुरेंद्र सिंह मेमोरियल खेल स्कूल निडानी के संरक्षक पूर्व डीजीपी डॉ. एमएस मलिक ने कहा कि अंशु मलिक का ओलंपिक में चयन होना गौरव की बात है. उन्हें उम्मीद है कि अंशु मलिक ओलंपिक में देश के लिए गोल्ड मेडल जीत कर देश का नाम रोशन करेगी.
अंशु मलिक ने 10 अप्रैल को कजाकिस्तान में आयोजित ट्रायल में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया. अंशु मलिक ने कोरिया की खिलाड़ी यूएमजे को 10-0 से मात दी. क्वॉर्टर फाइनल में कजाकिस्तान की खिलाड़ी टीशिना को 10-0 से पराजित करते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया.
ये पढ़ें-ओलंपिक टिकट हासिल करने के बाद सीएम से मिलने पहुंचे शूटर
वहीं सेमीफाइनल में उज्बेकिस्तान की खिलाड़ी ऑक्मेडोस को 12-2 से पराजित कर अंशु मलिक ने फाइनल और ओलंपिक का रास्ता साफ कर दिया. खेल स्कूल निडानी की प्राचार्या राजवंती मलिक और निदेशक प्रशासन कृष्ण मलिक ने बताया कि बेहतरीन प्रदर्शन के बल पर ही अंशु मलिक ने मुकाम पाया है.
अंशु मलिक की अब तक उपलब्धियां अंतरराष्ट्रीय स्तर पर-
1. एथेंस में चार से 10 सितंबर 2017 तक आयोजित विश्व कैडेट चैंपियनशिप में गोल्ड.
2. आगरा में सात से 15 मई 2017 तक आयोजित विश्व खेल स्कूल चैंपियनशिप में गोल्ड.
3. थाईलैंड में 20 से 23 जुलाई 2017 तक आयोजित एशिया कैडेट कुश्ती चैंपियनशिप में कांस्य.