जींद: गांव बुढाखेडा लाठर-हथवाला चौक पर एक निजी स्कूल बस ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार रेलवे स्टेशन मास्टर की मौत हो गई. मृतक ड्यूटी करके बाइक से अपने घर वापस लौट रहा था. पुलिस ने मृतक के पिता की शिकायत के आधार पर आरोपी बस ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
35 वर्षीय विजय किलाजफरगढ़ स्टेशन पर स्टेशन मास्टर था. शुक्रवार को वो अपनी बाइक से अपने घर बुढाखेडा की ओर सुबह साढ़े सात बजे जा रहा था. जब वो राजा वाली गोहर के पास बुढाखेडा चौराहे पर पहुंचा तो एक निजी स्कूल की बस ने उसे टक्कर मार दी. बताया जा रहा है कि घना कोहरा होने की वजह से ये हादसा हुआ. टक्कर इतनी भयंकर थी कि विजय गंभीर रूप से घायल हो गया.
घायल विजय को गंभीर हालत में रोहतक के पीजीआई ले जाया गया. जहां पर उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. सूचना पाकर जुलाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया. विजय की मौत से उसके घर और गांव में मातम छा गया है. पुलिस ने मृतक विजय के पिता रोहतास की शिकायत पर आरोपी बस ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.