हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बुलेट से पटाखे चलाना युवक को पड़ा भारी, पुलिस ने किया 41 हजार का चालान - जींद में पुलिस ने काटा 41 हजार का चालान

जींद में एक युवक को बुलेट से पटाखे चलाना बारी पड़ गया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवक का 41 हजार रुपये का चालान कर दिया साथ ही बाइक को भी इंपाउंड कर दिया.

thousand for firing with bullet
thousand for firing with bullet

By

Published : Feb 26, 2020, 10:42 PM IST

Updated : Feb 26, 2020, 11:08 PM IST

जींद: नए मोटर व्हीकल एक्ट के बाद भी कुछ लोग सुधरने के नाम नहीं ले रहे है. ताजा मामला हरियाणा के जींद जिले से आया है. जहा एक बुलेट चालक ने ट्रैफिक के नियमो की सरेआम धज्जिया उड़ा रहे हैं. जींद में पुलिस ने एक बुलेट चालक का 41 हजार रुपये का चालान कर बुलेट को इंपाउंड कर लिया.

पुलिस ने काटा 14 हजार का चालान

डीएसपी कप्तान सिंह ने बताया की ट्रैफिक पुलिस ASI सुशील कुमार की टीम ने चेकिंग के दौरान बुलेट चालक का चालान काट कर बाइक को इंपाउंड कर दिया है. बुलेट चालाक के पास ना कोई कागज, न प्रदूषण की पर्ची, बिना व्हीकल रजिस्ट्रेशन, नंबर प्लेट चेंज, पुलिस द्वारा रुकने के इशारो की अवहेलना, तीन सवारी, रॉन्ग साइड और कई अनियमितता पायी गई हैं. जिसके चलते उसको 41 हजार रुपये का जुर्माना किया गया है.

बुलेट से पटाखे चलाना युवक को पड़ा भारी, देखें वीडियो

ये भी पढ़िए:दिल्ली में हुई हिंसा के बाद रोहतक में अलर्ट जारी, सभी आला अफसरों की छुट्टियां रद्द

पुलिस को मिल रही थी शिकायतें

डीएसपी ने बताया कि इस बाइक सवार की काफी दिनों से शिकायत भी मिल रही थी कि एक बुलेट चालक पटाखे बजाता हुआ जनता को परेशान करता है. उन्होंने लोगों से भी अपील की कि इस तरह से बच्चो को नियमो की अवहेलना न करने दें.

Last Updated : Feb 26, 2020, 11:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details