हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

प्रस्तावित ट्रैक्टर रैली की तैयारियां तेज, जींद में किसानों ने तैयार किया रूट प्लान - जींद किसान ट्रैक्टर रैली तैयारी

जींद में किसानो ने गांव और खाप सदस्यों की कमिटी का गठन किया है जो पूरे मार्च को कंट्रोल करेंगे. शुक्रवार को जींद में हुई 19 खापों की मीटिंग में ये फैसला लिया गया कि किसान कोई दंगा फसाद नहीं करेंगे, इसलिए ये कमिटियां गठित की गई हैं.

jind khaap leader meeting
जोरों पर प्रस्तावित किसान ट्रैक्टर रैली की तैयारी

By

Published : Jan 16, 2021, 7:14 AM IST

जींद:एक तरफ जहां सुप्रीम कोर्ट की ओर से कृषि कानूनों पर स्टे लगाते हुए कमेटी का गठन किया गया है तो वहीं अब भी किसान दिल्ली बॉर्डरों पर डटे हुए हैं. इसके साथ ही किसान 26 जनवरी को ट्रैक्टर परेड की तैयारी भी जोरों से कर रहे हैं. जींद के किसानो ने भी 26 जनवरी को दिल्ली में प्रस्तावित ट्रेक्टर परेड के लिए रूट प्लान तैयार कर दिया है.

किसानो ने गांव और खाप सदस्यों की कमिटी का गठन किया है जो पूरे मार्च को कंट्रोल करेंगे. शुक्रवार को जींद में हुई 19 खापों की मीटिंग में ये फैसला लिया गया कि किसान कोई दंगा फसाद नहीं करेंगे, इसलिए ये कमिटियां गठित की गई हैं ताकि स्थिति पर नियंत्रण किया जा सके.

माजरा खाप नेता नरेंद्र ने बताया की हमने 5 सदस्यीय ग्राम स्तर पर कमेटी बनाई है. इसके अलावा दो खापों की कमेटी बनाई गई है. एक खाप की कमेटी में 15 तो दूसरी में 25 सदस्य शामिल होंगे. ये सदस्य पूरे आंदोलन पर नियंत्रण रखेंगे.

ये भी पढ़िए:सिंघु बॉर्डर पर पंजाब के किसान ने खाया जहर, अस्पताल में दम तोड़ा

वहीं भारतीय किसान यूनियन के नेता और कंडेला खाप सदस्य छज्जू राम कंडेला ने बताया कि किसान 18 जनवरी को महिला दिवस मनाएंगे और 23 जनवरी को सुभाष चंद्र बोस जयंती भी मनाएंगे. उन्होंने बताया की जब तक कानून वापस नहीं होंगे तब तक किसान भी घर वापस नहीं जाएंगे. बड़ी संख्या में किसान इस आंदोलन और ट्रेक्टर परेड में भाग लेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details