जींदः प्रदेश की राजनीतिक राजधानी कहे जाने वाले जींद में रोहतक रोड पर फिर एक हादसा हो गया. जिसमें दोपहर बाद भिवानी की तरफ से आ रहा बाजरे के सैकड़ों कट्टों से भरा ट्रक सड़क पर पलट गया. रोहतक रोड पर देवीलाल चौक के पास सड़क धंसने की वजह से यह हादसा हुआ.
सड़क पर आए दिन होते हैं हादसे
इस रोड पर पिछले अरसे से लगतार सड़क हादसे हो रहे हैं, इन हादसों में दर्जनों लोग मौत की भेंट चढ़ चुके हैं, लगातार हो रहे हादसों के बाद लोग इस रोड को मौत की सड़क कहने लगे हैं. इस रोड पर ज्यादातर फर्नीचर उद्योग से जुड़ी दुकानें हैं.
जींदः मौत की सड़क बना जींद-रोहतक रोड, सड़क धंसने से पलटा बाजरे से भरा ट्रक. सड़क को दुरूस्त करने की मांग कर रहे लोग
सड़क की हालत सुधारने के लिए फर्नीचर एसोसिएशन लगातार संघर्ष कर रहा है. एसोसिएशन के संरक्षक राजकुमार गोयल का कहना आखिर कब प्रशासन इस रोड को ठीक करेगा या फिर इस सड़क पर यूं ही हादसे होते रहेंगे.
सड़क को दिया गया मौत की सड़क का नाम
मुख्यमंत्री मनोहर लाल गणतंत्र दिवस के मौके पर जींद में ही ध्वजारोहण करने वाले हैं. गणतंत्र दिवस समारोह के लिए मुख्यमंत्री जिस समय मुख्यमंत्री जींद में हेलिकॉप्टर से लैंडिंग कर रहे थे. उसी समय सड़क धंसने से यह हादसा हुआ. सड़क पर आए दिन होने वाले हादसों और लोगों की मौत के चलते लोग अब इसे मौत की सड़क कहने लगे हैं.
ये भी पढ़ेंः- रानी रामपाल को मिला पद्म श्री अवॉर्ड, वो हॉकी स्टिक से सिर्फ खेली ही नहीं लड़ी भी!