हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जींद के सैकड़ों किसानों ने 6 महीने के राशन के साथ किया दिल्ली कूच - jind farm laws protest

शुक्रवार को सैकड़ों की संख्या में किसानों ने जींद से दिल्ली की ओर कूच किया. किसानों ने कहा कि वो 6 महीने का राशन लेकर चल रहे हैं. अगर मोदी सरकार ने बात नहीं मानी तो वो 2024 तक आंदोलन जारी रख सकते हैं.

जींद किसान दिल्ली कूच
जींद किसान दिल्ली कूच

By

Published : Dec 4, 2020, 6:48 PM IST

Updated : Dec 4, 2020, 7:23 PM IST

जींद:देश का अन्नदाता अब आर-पार की लड़ाई लड़ने के मूड में आ चुका है. पंजाब के किसानों के बाद अब हरियाणा से भी भारी संख्या में किसान दिल्ली की तरफ कूच करने लगे हैं. हिसार के गांव सरसोद बिचपड़ी जेवरा से सैकड़ों की संख्या में किसानों ने दिल्ली के लिए कूच किया.

सैकड़ों किसानों ने 6 महीने के राशन के साथ किया दिल्ली कूच, देखें वीडियो

किसानों ने कहा कि जब तक सरकार तीनों काले कानून वापस नहीं ले लेती तब तक किसान अपनी लड़ाई जारी रखेंगे. किसानों ने कहा कि उन्होंने अपने ट्रैक्टर-ट्राली में 6 महीने का राशन रख लिया है.

किसानों ने कहा कि ये राशन उनके लिए है जो पहले से धरने पर मौजूद हैं. किसानों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार ने किसानों की बात नहीं मानी तो वो 2024 तक भी इस आंदोलन को जारी रख सकते हैं.

ये भी पढे़ं-जनता का विश्वास खो चुकी है सरकार, बुलाया जाय विधानसभा का विशेष सत्र- भूपेन्द्र हुड्डा

जिस तरीके से हरियाणा के किसान भी दिल्ली की तरफ भारी संख्या में कूच करने लगे हैं और साथ ही साथ हर वर्ग के लोग इस आंदोलन का हिस्सा बन रहे हैं. उससे केंद्र सरकार पर दबाव पड़ना लाजमी है. अब अगर सरकार ने जल्द से जल्द कोई समाधान नहीं निकाला तो मुसीबतें और बढ़ सकती हैं.

Last Updated : Dec 4, 2020, 7:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details