हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जींद में सामने आए कोरोना के नए केस तो प्रशासन ने शुरू किया सैनिटाइजेशन अभियान - jind coronavirus news

जींद जिला उपायुक्त ने कहा है कि लोग कोरोना के नए केस आने के बाद से परेशान ना हो. सभी लोग सामाजिक दूरी का पालन करें और कोरोना के खिलाफ जारी इस जंग में जीत सुनिश्चित करें.

jind district administration sanitization campaign
jind district administration sanitization campaign

By

Published : May 5, 2020, 10:45 PM IST

जींद: जिला प्रशासन ने कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए इस पर कड़ा प्रहार किया है. नगर परिषद द्वारा सबसे पहले कंटेनमेंट और बफर जोन को टारगेट करते हुए पूरे जींद शहर को सैनिटाइज किया गया है.

ये कार्य नगर परिषद की 10 टीमों के लगभग 100 कोरोना वॉरिर्यस द्वारा पूरा किया गया है. डीसी डॉ. आदित्य दहिया ने बताया कि कोरोना को फैलने से रोकने के लिए जिला प्रशासन द्वारा हर प्रकार के ठोस कदम उठाए जा रहे हैं.

इसकी रोकथाम के लिए व्यापक प्रबंध किए गए हैं. उन्होंने जिला वासियों से अपील की है कि कोरोना के खिलाफ लड़ी जा रही इस जंग में लॉकडाउन के नियमों की अनुपालना कर जीत सुनिश्चित करें.

बेशक पिछले दिनों जिले में कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति पाए गए हैं, लेकिन इस परिस्थिति से निपटने के लिए जिला प्रशासन के पास पर्याप्त संसाधन उपलब्ध हैं. लोग बिल्कुल भी ना घबरांए बल्कि जिला प्रशासन का सहयोग करें.

जिला उपायुक्त ने बताया कि लॉकडाउन के चलते जिला में फंस प्रवासी लोंगों को गृह क्षेत्र पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा तेजी से योजना तैयार की जा रही है. जिन बसों से ये लोग गृह क्षेत्र के लिए रवाना होंगे उन 20 बसों को भी सैनिटाइज करवा दिया गया है. जो प्रवासी व्यक्ति गृह क्षेत्र जाना चाहते हैं, उनकी सूची तैयार की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details