हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जींद में कोरोना के 3 नए केस, अब तक जिले में कुल 34 पॉजिटिव - jind coronavirus update

मंगलवार को जींद जिले से कोरोना वायरस के 3 नए मामले सामने आए हैं. अब जींद में कोरोना वायरस के 6 एक्टिव केस हो गए हैं. जींद में कोरोना वायरस के अब तक 34 मामले सामने आ चुके हैं. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर...

jind coronavirus
jind coronavirus

By

Published : Jun 3, 2020, 3:24 AM IST

जींद: जिले में कोरोना वायरस के मामले लगातार रफ्तार पकड़ रहे हैं. पिछले तीन दिन से कोरोना के मामलों में कोई कमी नहीं आ रही है. वहीं मंगलवार को जींद जिले से तीन कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं. कोरोना पॉजिटिव मिले दो लोग पहले से ही रोहतक पीजीआई में भर्ती है.

पहला कोरोना पॉजिटिव 30 वर्षीय युवक पोली गांव का रहना वाला है, जो रोहतक की एक संस्था में मरीजों को लाने ले जाने का काम करता है. दूसरा 55 वर्षीय कोरोना मरीज घरों में पेंट करने वाला मजदूर है, जो जींद शहर के सुंदरनगर में रहता है. तीसरा कोरोना संक्रमित अलेवा ब्लॉक के हसनपुर का रहने वाला है, जो दिल्ली एयरपोर्ट पर ड्राइवर का काम करता है. ये बीते दिनों अपने घर लौटा था.

पेंट करने वाले कोरोना संक्रमित के संपर्क में आए 13-14 लोग

बता दें, पेंट करने वाले व्यक्ति को अचानक ही तबीयत बिगड़ गई थी और उसे खून की उल्टी आई थी. खून की उल्टी आने के बाद परिवार के लोगों ने उसे पीजीआई रोहतक दाखिल किया. जहां इलाज के दौरान कोरोना से संबंधित लक्षण दिखाई देने पर पीजीआई प्रशासन ने 29 मई को उसका कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल लिया था.

वहां उसके साथ उसकी पत्नी का भी कोरोना सैंपल लिया गया था. पेंट करने वाले की रिपोर्ट मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम सुंदर नगर में पहुंची. जहां पर सामने आया कि उसके परिवार के सदस्यों के अलावा आसपास के 13-14 लोग भी उसके संपर्क में आए हैं. पिछले 20-25 दिन में उसके संपर्क में आए हुए लोगों को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने होम क्वारंटाइन किया. इनके अब सैंपल लिए जाएंगे.

तीनों क्षेत्र बनाए गए कंटेनमेंट जोन

वहीं प्रशासन ने जींद शहर के पटियाला चौंक स्थित सुंदर नगर, जुलाना खंड के गांव पोली और अलेवा खंड के हसनपुर गांव में कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति मिलने पर क्षेत्रों में सम्बंधित गलियों को कंटेनमेंट जोन व आसपास के क्षेत्र को बफर जोन घोषित कर दिया है. जींद में अभी तक 34 मामले सामने आए हैं, जिसमें से 26 ठीक हो चुके हैं और 2 कि मौत चुकी है. 6 मामले अभी कोरोना वायरस के जींद में एक्टिव हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details