जींद: राजनीतिक पार्टियों के घोषणा पत्र आपने देखे हैं, लेकिन ईटीवी भारत की टीम इस बार आपको दिखा रही है जनता का घोषणा पत्र. वो घोषणा पत्र जो खुद हरियाणा की जनता को उनके हलके के लिए चाहिए. वो घोषणाएं जो जनता किसी राजनीतिक पार्टियों से ना सिर्फ सुनना चाहती हैं, बल्कि वो घोषणाएं जिन्हें वो अपने हलके में पूरा होते हुए भी देखना चाहती हैं.
ईटीवी भारत की टीम अपने खास कार्यक्रम 'जनता का घोषणा पत्र' के तहत जींद विधानसभा क्षेत्र पहुंची और वहां के स्थानीय लोगों से जाना की अगर वो घोषणा पत्र बनाते तो जींद के लिए क्या घोषणाएं करते?
जींद की जनता को चाहिए रोजगार
ज्यादातर लोगों ने जींद में रोजगार की समस्या की बात कही. लोगों ने बताया कि उनके हलके में काफी बेरोजगार हैं और वो चाहते हैं कि इस बार रोजगार पर सरकार ध्यान दें.
घोषणा पत्र में होनी चाहिए बेहतर शिक्षा व्यवस्था
स्थानीय लोगों ने कहा की जींद में स्टेट यूनिवर्सिटी नहीं है. हुड्डा सरकार के वक्त स्टेट यूनिवर्सिटी का काम तो शुरू किया गया, लेकिन उसे आजतक पूरा नहीं किया गया है.