हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन तैयार, DC ने नरवाना का किया दौरा - haryana assembly election 2019

जींद जिला प्रशासन विधानसभा चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है. इसको लेकर गुरुवार को जिला निर्वाचन अधिकारी ने नरवाना क्षेत्र का दौरा किया जहां उन्होंने अपनी टीम के साथ सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.

जिला निर्वाचन अधिकारी

By

Published : Sep 26, 2019, 6:43 PM IST

जींद: हरियाणा में विधानसभा चुनाव का आगाज हो चुका है. प्रदेश में 21 अक्टूबर को मतदान होगा और 24 अक्टूबर को परिणाम आएंगे. चुनाव को लेकर जहां राजनीतिक दल सक्रिय हो गए हैं वहीं चुनाव आयोग और जिला प्रशासन ने भी चुनाव को लेकर कमर कस ली है. इसी कड़ी में गुरुवार को जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. आदित्य दहिया और पुलिस अधीक्षक अश्विन शैणवी ने नरवाना का दौरा कर चुनाव संबंधी तैयारियों का जायजा लिया.

इस मौके पर उन्होंने नामांकन प्रकिया को लेकर स्ट्रांग रूम और मतगणना केंद्रों का जायजा लेकर दिशा-निर्देश भी दिए, ताकि चुनाव को पूरी पारदर्शिता और शांतिपूर्ण ढंग से करवाया जा सके. जिला निर्वाचन अधिकारी ने इस दौरान सिक्योरिटी का भी जायजा लिया.

जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया नरवाना का दौरा, देखें वीडियो

जिला निर्वाचन अधिकारी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि हर प्रकार की व्यवस्था को जांच लिया गया है और चुनाव के लिए प्रशासन पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने कहा कि मैं आपके माध्यम से जनता से अपील करना चाहूंगा सभी लोग निष्पक्ष रूप से बिना किसी के प्रलोभन में आए अपने निर्वाचन के अधिकार का प्रयोग करें.

उन्होंने कहा कि पहला नॉमिनेशन 27 तारीख से 4 तारीख तक चलेगा. सभी राजनीतिक दलों से अनुरोध किया है कि चुनाव आयोग ने जो मापदंड निर्धारित किए हैं उसके मुताबिक ही नॉमिनेशन भरें. जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि उम्मीदवार सहित 5 लोग ही जा नामांकन दाखिल करने जा सकते हैं. नॉमिनेशन हाल के बाहर तीन गाड़ियां 100 मीटर के दायरे में रहेगी. इसके साथ ही काउंटिंग हॉल की प्रक्रिया की समीक्षा की गई है. 24 तारीख को काउंटिंग होगी उसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

ये भी पढ़ें- हिसार जिले की 7 विधानसभाओं का फैसला करेंगे 12 लाख मतदाता, पढ़ें पूरी खबर

ABOUT THE AUTHOR

...view details