जींद: प्रवासी भारतीयों को वापस लाने के लिए जींद प्रशासन ने एक नई पहल की है. कोरोना महामारी के चलते जींद के निवासी विदेशों में फंसे हुए हैं. कार्य कर रहे प्रवासी भारतीयों और विदेशी विश्वविद्यालयों में शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रों को वापस लाने के लिए जींद प्रशासन ने अहम कदम उठाया है.
बता दें कि इस मामले को लेकर विभाग बाहर फंसे हुए छात्रों की जानकारी जुटा रहा है. जिला प्रशासन ने उन परिजनों से अपील की है कि, जिनके सदस्य बाहर फंसे हुए हैं. उन्होंने कहा है कि यदि ऐसा कोई मामला है तो इसके बारे अभिभावक और परिजन 28 अप्रैल मंगलवार दोपहर एक बजे तक जिला प्रशासन को दुरभाष नम्बर 01681- 246 321 तथा 01681- 245320 और हेल्पलाइन नंबर 1950 पर जानकारी दें सकते है.