जींद: 21 जून को देश ही नहीं बल्कि विदेश में योग कर 5वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर जाना-मानी हस्तियों ने योग किया. यहां तक की देश की सेवा में बॉर्डर पर तैनात जवानों ने भी योग के लिए वक्त निकाला, लेकिन पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह ने ना तो योग किया और ना ही कार्यक्रम में तय वक्त पर पहुंचे.
बीरेंद्र सिंह को योग से डर लगता है! बोले- मैं अभी और जीना चाहता हूं - बीरेंद्र सिंह
योग दिवस के मौके पर जींद के नरवाना में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह ने पूरे कार्यक्रम में एक बार फिर योग नहीं किया. वो कार्यक्रम में भी 20 मिनट देरी से पहुंचे.
बीरेंद्र सिंह ने नहीं किया योग
नरवाना की अनाज मंडी में योग दिवस के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह को शिरकत करनी थी, लेकिन वो कार्यक्रम में 20 मिनट देरी से पहुंचे. जिसके बाद कार्यक्रम शुरू किया गया.
मैं अभी और जीना चाहता हूं- बीरेंद्र सिंह
हैरानी की बात ये रही कि बीरेंद्र सिंह ने पूरे कार्यक्रम के दौरान एक बार भी योगासन नहीं किया. वो सिर्फ मंच से खड़े होकर लोगों को योग करने की सलाह ही देते नजर आए. जब इस बारे में बीरेंद्र सिंह से सवाल किया तो उन्होंने अजीबोगरीब जवाब दिया. उन्होंने कहा कि वो 73 साल के हो चुके हैं. उन्हें शुगर और ब्लड प्रेशर की शिकायत है. वो अभी और जीना चाहते.