हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जींद: ईटीवी भारत की खबर का असर, अगले हफ्ते से शुरू होगी अस्पताल की मरम्मत - बिल्डिंग की हालत काफी खराब

ईटीवी भारत की खबर का एक बार फिर असर हुआ है. ईटीवी भारत हरियाणा की टीम ने 25 जुलाई को खबर लगाई थी कि जींद के सिविल अस्पताल की हालत जर्जर हो चुकी है. अब इस पर प्रशासन ने अस्पताल की मरम्मत का फैसला लिया है.

ईटीवी भारत की खबर का असर

By

Published : Aug 8, 2019, 11:53 PM IST

जींद: ईटीवी भारत हरियाणा पर सिविल अस्पताल की जर्जर बिल्डिंग की हालत दिखाए जाने पर अब प्रशासन की आंखें खुलने लगी है. गुरुवार को सिविल अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग को लेकर स्वास्थ्य विभाग और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के बीच लगभग एक घंटे तक सीएमओ कार्यालय में मंथन बैठक चली.

ईटीवी भारत की खबर का असर, देखें वीडियो

इसमें सीएमओ डॉ. शशि अग्रवाल के अलावा पीडब्ल्यूडी विभाग के एक्सईएन नवनीत जैन मौजूद रहे. बैठक के बाद दोनों ही विभागों के अधिकारियों ने पीपी सेंटर, पुरानी बिल्डिंग का निरीक्षण किया.

पीडब्ल्यूडी एक्सईएन नवनीत जैन ने कहा कि बिल्डिंग की हालत काफी खराब हो चुकी है. कई जगह तो ऐसी हैं कि उनकी रिपेयर तक नहीं हो सकती. बिल्डिंग निर्माण के बाद से इसकी देखरेख सही ढंग से नहीं की गई.

उन्होंने कहा कि पीपी सेंटर में छत के अंदर से सरिये नजर आ रहे हैं, जो पूरी तरह से गल चुके हैं. इसलिए पीपी सेंटर की कंडमनेशन की प्रक्रिया को लेकर सीएमओ की ओर से पत्र जारी किया जाएगा और उसके बाद आगामी कार्रवाई शुरू की जाएगी.

अधिकारियों ने बताया कि बाहरी हिस्सा रिपेयर करवाने लायक नहीं है और बजट खराब करने वाली बात है. इसलिए बाहरी छज्जों को तोड़ा जाएगा ताकि किसी को नुकसान ना पहुंचे. उन्होंने बताया कि लगभग 1 करोड़ 39 लाख रुपए की लागत बिल्डिंग की रिपेयर पर खर्च किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details