जींद: गांव डाडवा के पूर्व सैनिक ने अपनी 14 वर्षीय बेटी का अपहरण करने का आरोप लगाकर डीसी कार्यालय के बाहर करीब एक घंटे तक जमकर हंगामा किया. पूर्व सैनिक ने पुलिस कर्मचारियों पर ही उसकी बेटी को जबरदस्ती घर से लेकर आने के आरोप लगाए. पूर्व सैनिक और उसकी पत्नी के बीच में लंबे समय से विवाद चल रहा है और दोनों का तलाक हो चुका है.
पूर्व सैनिक के दोनों बच्चे उसकी पत्नी के पास रहते हैं. पूर्व सैनिक 20 मार्च को अपनी बेटी को तीन-चार दिन अपने पास रखने की बात कहकर लेकर आया था. इसी बीच में उसकी पत्नी ने सीडब्ल्यूसी में शिकायत दे दी. उसकी शिकायत पर सीडब्ल्यूडी की टीम पुलिस को साथ लेकर गांव हाडवा पहुंची. जहां पर बच्ची को अपने साथ जिला मुख्यालय पर ले आई. पूर्व सैनिक पुलिस की गाड़ी का पीछा करते हुए जिला मुख्यालय पर पहुंच गया. डीसी कार्यालय पर आकर अपनी बेटी का अपरहण करने का आरोप लगाकर हंगामा करना शुरू कर दिया.
पुलिस के अनुसार गांव हाडवा निवासी पूर्व सैनिक परमजीत सिंह व उसकी पत्नी नीलम के बीच में विवाद के चलते तलाक हो चुका है. कोर्ट के फैसले के अनुसार उसके दोनों बच्चे नीलम के पास हिसार में रहते हैं. चार दिन पहले नीलम ने सीडब्ल्यूसी में शिकायत दी कि 20 मार्च को परमजीत का पिता टेकराम व छह-सात लोग हिसार आए थे.