हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा के इन स्कूलों के बच्चे नहीं बन पाएंगे डॉक्टर और इंजीनियर, जानिए क्यों ? - jind

इन लोगों ने सरकार के इस फैसले का विरोध किया और ज्ञापन भी सौंपा है. लेक्चरर असोसिएशन के उपप्रधान ने बताया कि सरकार का यह फैसला बहुत गलत है. अभी तक बच्चों को भी नहीं पता कि उन्हें किन स्कूलों में भेजा जाएगा.

people protest

By

Published : Aug 8, 2019, 10:05 AM IST

जींद:हरियाणा सरकार अब राज्य के ज्यादातर स्कूलों से विज्ञान के पाठ्यक्रम को बंद करने का फैसला किया है. इस फैसले के खिलाफ हरियाणा लेक्चरर असोसिएशन सड़कों पर उतर आया है.

फैसले के विरोध में लोग

बच्चों को नहीं पता कि किस स्कूल में भेजा जाएगा

इन लोगों ने सरकार के इस फैसले का विरोध किया और ज्ञापन भी सौंपा है. लेक्चरर असोसिएशन के उपप्रधान ने बताया कि सरकार का यह फैसला बहुत गलत है. अभी तक बच्चों को भी नहीं पता कि उन्हें किन स्कूलों में भेजा जाएगा, वहीं अध्यापकों के मन में भी इस बात को लेकर संशय है कि उनकी पोस्टिंग कहां होगी.

सरकार कर रही दोतरफा बातें

गौरतलब है कि एक तरफ तो सरकार ग्रामीण क्षेत्र में विज्ञान और तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने की बात कर रही है तो दूसरी तरफ ग्रामीण क्षेत्र में स्कूलों में विज्ञान विषय को बंद कर रही है. इस फैसले से उन छात्रों पर प्रभाव पड़ेगा जो बच्चे डॉक्टर या इंजीनियर बनना चाहते हैं और इस फैसले से उनके सपनों पर पानी फिरता नजर आ रहा है.

आपको बता दें कि सरकार 429 स्कूलों से विज्ञान को बंद करने का फैसला किया है. लेक्चरर असोसिएशन ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द ही यह फैसला सरकार ने वापस नहीं लिया तो लोग कोई बड़ा कदम उठा सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details