जींद: कल गुरूवार का दिन भारत के इतिहास में एक काले पन्ने पे दर्ज किया जाएगा क्योंकि कल जम्मु-कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों ने CRPF के काफिले पर कायरता पूर्ण हमला किया, जिसमें अभी तक 38 जवानों के शहीद होने की खबर है और साथ ही 40 से ज्यादा जवान गंभीर रुप से घायल है.
पुलवामा में हुए आतंकी हमले पर लोंगो का आक्रोश, कहा- एक बार फिर सर्जिकल स्ट्राइक होनी चाहिए - terroristattack
जम्मु-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले पर लोंगो का गुस्सा साफ दिखाइ दिया. जनता ने सरकार से एक बार फिर सर्जिकल स्ट्राइक की मांग की है.
इस घटना पर लोंगो ने भी अपना गुस्सा व्यक्त किया और कहा की ये घटना हमारे देश के लिए बहुत ही दुखदायी है. लोंगो ने कहा की आज जरुरत है की देश की जनता एक हो कर साथ खड़ी हो. साथ ही लोंगो ने कहा की जब तक हम एक और एसी घटनाओं का जवाब नहीं देंगे तब तक एसी घटनाए होती रहेंगी.
लोंगो ने कहा की आज हमें धर्म-समाज की लड़ाइ छोड़ कर एक होने की जरुरत है. लोंगो ने सरकार से मांग की कि अब उन्हे किसी तरह की निंदा नहीं सुननी है और अब जनता को सिर्फ बदले का इंतजार है. साथ ही लोंगो ने कहा की उन्हे अब सिर के बदले सिर चाहिए.