हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में मंत्री कमलेश ढांडा, सांसद सुनीता दुग्गल के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन, पुलिस से हुई झड़प - जींद बीजेपी बैठक किसान प्रदर्शन

जींद में शनिवार को बीजेपी जिला कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में बाल विकास महिला कल्याण मंत्री कमलेश ढांडा, सिरसा से सांसद सुनीता दुग्गल भी पहुंची थी. वहीं जैसे ही किसानों को इस बात का पता चला तो किसान बड़ी संख्या में विरोध करने पहुंच गए.

jind farmer protest
jind farmer protest

By

Published : Jul 10, 2021, 4:39 PM IST

जींद:शनिवार को एक बार फिर बीजेपी नेताओं को किसानों के विरोध का सामना करना पड़ा. दरअसल, जींद बीजेपी कार्यालय में शनिवार को बीजेपी जिला कार्यकारिणी की बैठक हुई. इस बैठक में बाल विकास महिला कल्याण मंत्री कमलेश ढांडा, सिरसा से सांसद सुनीता दुग्गल, जींद से बीजेपी विधायक डॉक्टर कृष्ण मिड्ढा आदि शामिल हुए थे. जैसे ही किसानों को इस बात का पता चला तो किसान विरोध करने के लिए आ गए.

किसानों ने कैथल रोड पर स्थित जींद जिला भाजपा कार्यालय के बाहर जमकर हंगामा किया. किसान किसी तरह पुलिस के सुरक्षा घेरे को तोड़कर कार्यालय के गेट के पास तक भी चले गए. इस दौरान भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद था जिसने किसानों को आगे जाने से रोका. वहीं गुस्साए किसानों ने बीजेपी कार्यालय के बाहर लगे होर्डिंग भी फाड़ दिए. इस दौरान किसानों और पुलिस के बीच झड़प भी हुई.

हरियाणा में मंत्री कमलेश ढांडा, सांसद सुनीता दुग्गल के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन

ये भी पढ़ें-हरियाणा: किसानों और पुलिस में भिड़ंत, किसानों ने ट्रैक्टर से तोड़ी बैरिकेडिंग, कई हिरासत में

किसानों के विरोध को देखते हुए राज्य मंत्री कमलेश ढांडा व एमपी सुनीता दुग्गल को पुलिस की गाड़ी में बैठाकर निकाला गया. विरोध कर रहे किसान नेता आजाद पालवा ने कहा कि सरकार हमारा इम्तिहान ना ले, हम तंग हो चुके हैं. सरकार को पहले भी कई बार बताया जा चुका है कि आप यहां ना आएं. जब तक सरकार इन तीनों कानूनों को वापस नहीं ले लेती तब तक इसी तरह विरोध करते रहेंगे.

ये भी पढ़ें-हिसार में ओपी धनखड़ के कार्यक्रम का विरोध, पुलिस और किसानों में तनातनी

ABOUT THE AUTHOR

...view details