जींद: कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा. शुक्रवार को जैसे ही किसानों को हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की जींद दौरे पर आने की सूचना मिली, वैसे ही हजारों की संख्या में किसान डिप्टी सीएम का विरोध करने पहुंच गए.
इस दौरान भारी पुलिस बल और बैरिकेडिंग के जरिए किसानों को रोकने की कोशिश की गई, जो नाकाफी नजर आई. एक के बाद किसानों ने करीब 12 बैरिकेड तोड़ दिए और दुष्यंत चौटाला के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. किसानों ने कहा कि कभी किसानों के नाम पर चलने वाला देवीलाल का परिवार आज किसानों के खिलाफ है. आज दुष्यंत चौटाला मुख्यमंत्री मनोहर लाल की बहू बनकर रह गए हैं.
डिप्टी सीएम के विरोध में सड़कों पर उतरे हजारों किसान, रद्द करना पड़ा जींद का दौरा ये भी पढ़िए:हिसार एयरपोर्ट पर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का विरोध, किसानों ने दिखाए काले झंडे
हजारों किसानों ने बीकेयू जिला अध्यक्ष और खापों के अध्यक्ष की अगुवाई में प्रदर्शन किया. किसान सिर्फ एक ही बात पर अड़े रहे कि दुष्यंत चौटाला का दौरा रद्द किया जाए. इसके बाद जब किसानों को ये आश्वासन मिला की डिप्टी सीएम का दौरा रद्द हो गया है और अब वो यहां नहीं आ रहे हैं तब कहीं जाकर किसानों ने अपना प्रदर्शन खत्म किया. बता दें कि दुष्यंत चौटाला जिले में कोरोना की स्थिति की समीक्षा करने आ रहे थे, लेकिन किसानों के आक्रोश के चलते उनका ये दौरा रद्द करना पड़ा.