जींद:जिला जींद में बीजेपी की बैठक (Bjp Meating) में भी किसानों ने हंगामा कर दिया. किसानों ने भाजपा के पार्टी कार्यालय का घेराव कर दिया है. किसानों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी, मामला तब और बिगड़ गया जब पानीपत ग्रामीण विधायक महिपाल ढांडा पुलिस सुरक्षा में वहां से निकले. जानकारी के मुताबिक किसानों ने विधायक की गाड़ी पर डंडे चलाए. जिसके बाद किसानों और पुलिस में नोक झोक हुई.
बता दें कि आज जीन्द में पटियाला चौक पर स्थित बीजेपी कार्यालय कार्यकर्ताओं की बैठक थी. पानीपत के विधायक महिपाल ढांडा ये बैठक ले रहे थे. किसानों को इस बात का पता चला तो किसान मौके पर इकट्ठा होने शुरू हो गए. कुछ ही देर में यहा सैकड़ों किसान इकट्ठा हो गए. किसानों ने कार्यालय के बाहर खडे होकर खूब नारेबाजी की. इस दौरान पुलिस ने मौके पर पहुंच कर सुरक्षा इंतजाम किए, लेकिन किसान वहां डटे रहे.
ये पढ़ें-किसानों पर लाठीचार्ज के विरोध में टावर पर चढ़ गया शख्स, पुलिस को दी खुद को जलाने की धमकी