हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जींद: खटकड़ टोल प्लाजा पर किसानों ने किया खाप महापंचायत का आयोजन - किसान कृषि कानून विरोध

खेड़ा खाप के प्रधान सतबीर पहलवान ने बताया की अब महिलाओं और हमारे बच्चो को अब ट्रैक्टर चलाना सीखा रहे हैं ताकि 26 जनवरी को हम किसान परेड करेंगे.

farmers organized khap mahapanchayat at khatkar toll plaza jind
खटकड़ टोल प्लाजा पर किसानों ने किया खाप महापंचायत का आयोजन

By

Published : Jan 1, 2021, 10:01 PM IST

जींद:शुक्रवार को तीन कृषि कानूनों के विरोध में हरियाणा के जींद जिले में खटकड़ टोल प्लाजा पर एक खाप महापंचायत का आयोजन किया गया. इस महापंचायत में 10 खापों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. इसके साथ कई अन्य खापों ने इस महापंचायत को समर्थन दिया.

खापों के प्रतिनिधियों ने महापंचायत में सरकार को झुकाने के लिए तीन बड़े फैसले लिए. खापों और किसानो ने बीजेपी की प्रस्तावित चौपालों के बहिष्कार का ऐलान किया और बीजेपी को समर्थन दे रहे किसी भी नेता की जिले में नो एंट्री की घोषणा की. साथ ही अम्बानी-अडानी के अलावा रामदेव के प्रोडक्ट्स के बहिष्कार की घोषणा की है.

खटकड़ टोल प्लाजा पर किसानों ने किया खाप महापंचायत का आयोजन, देखिए वीडियो

बीजेपी-जेजेपी नेताओं का होगा विरोध

इस पंचायत के बारे में सर्वजातीय दाड़न खाप के महसचिव ने बताया कि जब तक कृषि के तीन कानून वापस नहीं होते तब तक खापों का विरोध जारी रहेगा. 10 खापें यहां उपस्थित रहीं और बाकियों ने किसान आंदोलन के चलते लिए गए सभी फैसलों का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि आज हमने ऐलान किया है कि बीजेपी के सभी चौपाल कार्यक्रमों का बहिष्कार किया जाएगा और कोई भी कार्यक्रम जींद में आयोजित नहीं होने दिया जाएगा. इसके अलावा बीजेपी और जेजेपी या किसी भी नेता जो बीजेपी को समर्थन दे रहा है तो उसको जिले में घुसने नहीं दिया जाएगा. अगर कोई नेता आता है तो उसको काले झंडे दिखाए जाएंगे.

ये भी पढे़ं-बैंक आपसे नहीं मांगता अकाउंट संबंधित कोई जानकारी, ईटीवी भारत ने बैंक मैनेजर से की बातचीत

26 जनवरी को दिल्ली में करेंगे परेड- किसान

खेड़ा खाप के प्रधान सतबीर पहलवान ने बताया की अब महिलाओं और हमारे बच्चो को अब ट्रैक्टर चलाना सीखा रहे हैं ताकि 26 जनवरी को हम किसान परेड करेंगे. बड़ी संख्या में हम किसान 26 जनवरी को दिल्ली में प्रवेश करेंगे और वहां परेड करेंगे. उन्होंने बताया की प्रधानमंत्री ने सेना के जवानों के साथ एक रैंक एक पेंशन पर झूठ बोला, फिर स्वामीनाथन पर झूठ बोला. पीएम हर वर्ग को झूठे वायदे कर रहे है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details