हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जींद: सिंघु बॉर्डर के लिए पैदल ही निकले पंजाब के किसानों के जत्थे - jind farmers protest

पंजाब के किसानों के जत्थे अब पैदल ही दिल्ली की ओर कूच कर रहे हैं. इन किसानों का कहना है वो पैदल इस जा रहे हैं, ताकि ये बताया जा सके कि किसान आंदोलन खत्म नहीं हुआ है, बल्कि पहले से ज्यादा मजबूत हो गया है.

Farmers of Punjab walking towards Singhu border for protest
Farmers of Punjab walking towards Singhu border for protest

By

Published : Feb 1, 2021, 10:34 PM IST

जींद:दिल्ली के सिंघु, टिकरी और गाजीपुर बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन को मजबूती प्रदान करने के लिए पंजाब के किसानों के जत्थे अब पैदल ही रवाना हो रहे हैं. इन पैदल जत्थों में शामिल किसानों का कहना है कि पिछले कुछ समय से विभिन्न माध्यमों से केंद्र सरकार आंदोलन को कुचलने के कुप्रयास कर रही है.

सिंघु बॉर्डर के लिए पैदल ही निकले पंजाब के किसानों के जत्थे, देखें वीडियो

ये भी पढे़ं-जींद के किसानों ने अन्ना हजारे को लिखा पत्र, पूछा- अनशन कब कर रहे हैं?

किसानों ने कहा कि गोदी मीडिया के सहारे ये प्रयास भी किया जा रहा है कि आंदोलन कमजोर पड़ चुका है. हरियाणा के रास्ते पैदल दिल्ली जाने का उद्देश्य यही है, ताकि इस दुष्प्रचार का जवाब दिया जा सके. हरियाणा के भाइयों को भी ये पता चले कि पंजाब पैदल ही निकल चुका है, हरियाणा से भी जत्थे निकलें.

ये भी पढे़ं-बजट से हुए निराश, हर बार की तरह इस बार भी नहीं मिला कुछ: किसान

पंजाब के संगरूर जिले के युवा किसान बलविंदर सिंह और यादवीर सिंह का कहना है कि हमारी बस एक ही मांग है कि खेती के लिए केंद्र सरकार जो तीन कानून लेकर आई है, वो रद्द किए जाएं. इन्होंने कहा कि वो तब तक वापस नहीं जाएंगे, जब तक सरकार तीनों कृषि कानूनों को वापस नहीं ले लेती. अब हम आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details