जींदःदेश आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है, स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के इस मौके पर हरियाणा में किसान अपनी ट्रैक्टर परेड (farmer tractor parade) अलग से करेंगे. जींद में महिलाएं इस ट्रैक्टर परेड को लीड करेंगी, जिसके लिए 14 अगस्त को उन्होंने बाकायदा रिसर्सल भी की है. आपको बता दें कि किसाने लगभग 9 महीने से दिल्ली के बाहर तीन नए कृषि कानूनों के विरोध में धरने पर बैठे हैं. लेकिन सरकार से अभी तक उनकी बात बन नहीं पाई है.
अब एक बार फिर किसान अपनी ताकत दिखाने के लिए 15 अगस्त को ट्रैक्टर परेड करने जा रहे हैं. आपको याद होगा इससे पहले 26 जनवरी को किसानों ने दिल्ली में ट्रैक्टर परेड की थी. किसानों की 26 जनवरी की ट्रैक्टर परेड में काफी बवाल हुआ था जिसके बाद अब किसानों ने अपने-अपने जिलों में ही ट्रैक्टर परेड निकालने का फैसला किया है. इसकी खासियत ये है कि इस ट्रैक्टर परेड को महिला किसान लीड़ करेंगी. एक और खास बात इस परेड की ये है कि जींद के उचाना में परेड होगी. जो उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का गढ़ माना जाता है.
जींद में ट्रैक्टर परेड की रिहर्सल करते किसान एक महिला किसान ने कहा कि आज हमने नेशनल हाइवे पर रिहर्सल की है लेकिन कल 15 अगस्त के दिन अपने रोडमैप पर ही ट्रैक्टर परेड करेंगे. महिला किसान ने आगे कहा कि जो किसान की आवाज है वही सारे देश की आवाज है, यही मैसेज इस परेड के जरिए हम देना चाहते हैं. महिला किसान ने कहा कि सरकार डरी हुई है, दीवारें खिंचवा रही है, इससे ज्यादा और क्या होगा.
महिला किसान करेंगी ट्रैक्टर परेड को लीड ये भी पढ़ेंःबीजेपी की तिरंगा यात्रा में राष्ट्रध्वज का अपमान, लगाया गया चार रंग का झंडा
महिला किसान ने कहा कि 15 अगस्त यानी आज हम अपने किसानी के सारे साधन लेकतर रोड पर उतरेंगे और सरकार को अपनी ताकत दिखाएंगे. जो 26 जनवरी को सरकार ने हमारे साथ घटिया हरकत की थी, हम नहीं चाहते कि 15 अगस्त को भी वैसा ही कुछ हो. हम 15 अगस्त को अपनी पूरी ताकत दिखाकर ये साबित करना चाहते हैं कि हम टूटे नहीं हैं. सरकार कहती है कि ये मुट्ठीभर किसान हैं तो उन्हें हम दिखाएंगे कि चंद लोग और मुट्ठी भर लोग कितने होते हैं. इसी ट्रैक्टर परेड को किसान तिरंगा यात्रा का नाम भी दे रहे हैं.