हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जींद के 2 थाने डिफॉल्टर घोषित, इतना बिजली बिल होने पर काटे गए कनेक्शन

जींद पुलिस के दो थानों लंबे समय से बिजली बिल नहीं भरने से डिफॉल्टर घोषित हो गए हैं. सफीदों कस्बे के सिटी थाना और ग्रामीण थाने के लंबे समय से बिल बकाया हैं, इसीलिए अब बिजली विभाग ने इन दोनों थानों के कनेक्शन ही काट दिए हैं.

jind two police station electricity department defaulters
जींद के 2 थाने डिफॉल्टर घोषित

By

Published : Apr 1, 2021, 6:31 PM IST

जींद:जींद के दो पुलिस थानों को लंबे समय से बिजली के बिल नहीं भरने पर डिफॉल्टर घोषित किया गया है. यही नहीं बिजली विभाग की ओर से अब दोनों थानों के बिजली कनेक्शन भी काट दिए गए हैं.

दरअसल, जींद जिले में सफीदों कस्बे के सिटी थाना और ग्रामीण थाने के लंबे समय से बिल बकाया हैं, इसीलिए अब बिजली विभाग की ओर से इन थानों पर ये कार्रवाई की गई है. बिजली विभाग के अधिकारियों ने बताया कि लंबे समय से थानों के बिल बकाया चल रहे थे. कई बार बिल भरने के लिए अवगत भी कराया गया, लेकिन बिल नहीं भरा गया.

जींद के 2 थाने डिफॉल्टर घोषित

ये भी पढ़िए:पलवल में बिजली चोरों पर शिकंजा, 2 महीने में करीब ढाई करोड़ का जुर्माना

बिजली विभाग के अधिकारियों ने कहा कि 31 मार्च तक रिकवरी पर जोर दिया गया, लेकिन थानों ने बिल नहीं भरा. ये मामला उच्च अधिकारियों के संज्ञान में ला दिया गया था, लेकिन जींद पुलिस बिल भरने में फेल रही है. सिटी थाने का लगभग 8 लाख रुपये और ग्रामीण का लगभग 1.50 लाख रुपये बिजली बिल बकाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details