सरकार ने अस्पतालों को एंबुलेंस तो उपलब्ध करा दिए लेकिन इनकी कागजी कार्रवाई अभी भी विभाग में लटकी हुई है. जिसकी वजह से नई एंबुलेंस एक महीने से ऐसे ही खड़ी है और धूल फांक रही है.
जींद जिला अस्पताल में एक महीने से धूल फांक रही नए एंबुलेंस, विभाग में लटकी कागजी कार्रवाई - एंबुलेंस
जींद: जिले में भले ही सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं को सुधारने के दावे करती हो. लेकिन इसकी दावों की जमीनी हकीकत कुछ और ही है. जींद के जिला अस्पताल में लगभग एक महीने नई एंबुलेंस धूल फांक रही है.
एंबुलेंस
मरीजों को असुविधा
एक तरफ अस्पताल में मरीजों को ले जाने के लिए जहां एंबुलेंस की सुविधा मुश्किल से मिलती है. वहीं दूसरी तरफ ये नए एंबुलेंस महीनों से जस के तस खड़े हैं और विभाग इन नई एंबुलेंस को सड़कों पर उतारने में नाकाम साबित रहा है