हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

'जब 56 साल के राहुल गांधी को युवा कहेंगे, फिर युवाओं की बलि तो चढ़ेगी ही' - dushyant chautala on rajyasabha election

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने राहुल गांधी पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि जब 56 साल के राहुल गांधी को युवा कह दिया जाता है, तो युवाओं की तो बलि चढ़ाएंगे ही.

dushyant chautala big statement on rahul gandhi
dushyant chautala big statement on rahul gandhi

By

Published : Mar 16, 2020, 11:41 PM IST

जींद: उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने सोमवार को पुलिस महकमे के कार्यक्रम में शिरकत की. इस कार्यक्रम में उन्होंने बेहतर सुरक्षा व्यवस्था के लिए होंडा कंपनी द्वारा 25 पेट्रोलिंग बाइक जींद पुलिस को दी.

'युवाओं की बलि तो चढ़ेगी ही'

कांग्रेस में चल रहे सियासी संकट पर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने राहुल गांधी पर तंज कसा है. उन्होंने कहा की जब 56 साल के राहुल गांधी को युवा बोल दिया जाता है तो ये युवाओं की बलि तो चढ़ाएंगे ही. उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश का प्रकरण दिखाता है कि कांग्रेस की फ्रस्ट्रेशन किस लेवल पर पहुंच चुकी है.

'जब 56 साल के राहुल गांधी को युवा कहेंगे, फिर युवाओं की बलि तो चढ़ेंगी ही'

ये भी पढ़ें-चंडीगढ़ में भी 31 मार्च तक सभी मॉल, डिस्क, और क्लब बंद करने के आदेश

उन्होंने कहा कि अभी भी तो शुरुआत है और हरियाणा में भी कांग्रेस का ऐसा ही हाल होगा. उन्होंने कहा कि हरियाणा में पहले कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर की अनदेखी हुई फिर अब सैलजा को राज्यसभा का टिकट न देकर उनको दबाया जा रहा है. इससे कांग्रेस के हालात और भी खराब होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details