जींद:शहर के लिजवाना कलां गांव से सनसनीखेज खबर सामने आई हैं. जहां पति ने शराब के नशे में धुत होकर पत्नी की हत्या कर दी. वहीं अपने बड़े दिव्यांग भाई को भी घायल कर दिया.
पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट
जानकारी के मुताबिक आरोपी पति का अपनी पत्नी के साथ किसी बात पर विवाद हुआ. जिसके बाद आरोपी पति ने शराब के नशे में अपनी पत्नी पर धारदार हथियार से वार किया. इस दौरान जब उसके दिव्यांग भाई ने उसे रोकने की कोशिश की, तो आरोपी पति ने अपने भाई पर भी वार किए और फिर वहां से फरार हो गया.
आरोपी पति मौके से फरार
शोर सुन कर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी गई. मृतका के पिता रामनिवास ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी प्रवीण की शादी साल 2006 में जोगेंद्र के साथ हुई थी और उनकी तीन बेटियां और एक बेटा है. शराब का आदी जोगेंद्र अक्सर प्रवीण से मारपीट करता था.