जींद:कोरोना वायरस से निपटने के इंतजाम और व्यवस्था का जायजा लेने के लिए उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने जींद जिले के सभी अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में जिले मे किए गए प्रबंधन पर चर्चा की गई. दौरान में जींद के उपायुक्त डॉ. आदित्य दहिया और डीआईजी अश्विन शैणवी समेत तमाम एसडीएम और सीटीएम मौजूद रहे. इसके साथ ही फसल खरीद पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि...
दाना दाना खरीदेगी सरकार
किसानों को फसल बिक्री करने और खाद, बीज, दवाई और सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी उपलब्ध करवाने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जाएगी. राज्य सरकार ने फसल बिक्री को लेकर तमाम प्रबंध पूर्ण कर लिए हैं खाद, बीज और दवाई का भी पर्याप्त स्टॉक है. इनकी सभी दूकानें खुली रखने के आदेश भी दे दिए गए हैं. प्रदेश में फसल की कटाई कंबाइन मशीन की व्यवस्था से लगभग पूरी हो चुकी है. साथ ही कोरोना वायरस का जिक्र करते हुए दुष्यंत चौटाला ने कहा कि
जब देश में कोरोना वायरस के केस मिलने शुरू हुए थे, उस समय हरियाणा प्रदेश देश में दूसरे या तीसरे स्थान पर था, लेकिन हमारे डॉक्टरों, सफाई कर्मियों, पुलिस कर्मियों की अदम्य साहस और कर्तव्य निष्ठा की बदौलत आज हम कोरोना वायरस पर लगाम लगाने में कामयाबी की ओर बढ़ रहे है.
दुष्यंत चौटाला का किसानों को संदेश, बोले- दाना दाना खरीदेगी सरकार ये भी पढ़ें:- पड़ताल: लॉकडाउन में चारे की कमी ने तोड़ी डेयरी उद्योग की कमर, आधा दूध दे रहे पशु
प्रदेश के पचास प्रतिशत कोरोना संक्रमित व्यक्ति ठीक हो चुके हैं. निश्चित रूप से हम कोरोना को हराने में कामयाब होंगे. साथ ही उन्होंने प्रदेशवासियों का आहवान किया कि वे इसी प्रकार से लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर कोरोना को हराने वाले इस अभियान में अपना सहयोग दें. उन्होंने खुशी जताते हुए कहा कि देश में हरियाणा एकमात्र ऐसा राज्य है, जहां कोरोना का मरीज ठीक होने के बाद पुन: संक्रमित नहीं हुआ.