जींद: गश्त के दौरान सीआइए जींद ने आफताब गढ़ के पास एक गाड़ी में भरी हुई शराब की अवैध 300 पेटी और 3600 बोतल समेत गांव खरकरामजी निवासी आजाद को काबू करने में कामयाबी हासिल की है.
CIA ने अवैध शराब की 3600 बोतल की बरामद - haryana news
जब गाड़ी की तलाशी ली गई तो उसमें शराब की 300 पेटी भरी हुई मिली. पुलिस ने आरोपी व गाड़ी को कब्जे में लेकर चालक आजाद के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एक्साईज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. सीआइए इंचार्ज विरेंद्र खर्ब ने बताया कि उनकी टीम गांव आफताबगढ़ की तरफ गश्त कर रही थी, तो उन्हें सूचना मिली कि एक बोलेरो गाड़ी इस गांव की तरफ आ रही हैं, जिसमें भारी मात्रा में अवैध तरीके से शराब की पेटी भरी हुई हैं.
टीम ने फौरी कार्रवाई करते हुए गाड़ी को रूकवाना चाहा तो चालक गाड़ी को भगाने लगा. इसके बाद पुलिस ने गाड़ी का पीछा करते हुए गाड़ी को काबू कर लिया.जब गाड़ी की तलाशी ली गई तो उसमें शराब की 300 पेटी भरी हुई मिली. पुलिस ने आरोपी व गाड़ी को कब्जे में लेकर चालक आजाद के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.