जींदःप्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल इस बार 26 जनवरी पर जींद जिले के एकलव्य स्टेडियम में ध्वाजारोहण करेंगे. जींद जिले के लिए ये मौका 20 साल बाद आया है, जब प्रदेश के मुख्यमंत्री जिले में गणतंत्र दिवस पर ध्वाजारोहण करेंगे. इसी के मद्देनजर सुरक्षा चाक-चौबंद हो और परिंदा भी पर नहीं मार पाए, इसके लिए जींद का पुलिस प्रशासन रात-दिन एक किए हुए है.
सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने में जुटी पुलिस
गणतंत्र दिवस के मौके पर किसी तरह की कोई अप्रिय वारदात ना हो इसके लिए सुरक्षा के अतिरिक्त इंतजाम किए जा रहे हैं. जींद पुलिस के अलावा दूसरे जिलों से भी पुलिस बल गणतंत्र दिवस पर जींद में सुरक्षा घेरे को मजबूत बनाने के लिए तैनात किया गया है. वहीं पुलिस प्रशासन के लोग जींद के तमाम होटलों, धर्मशालाओं से लेकर दुकानों और मकानों तक को खंगालने में लगे हुए हैं. डीएसपी स्तर के अधिकारियों को एसएसपी अश्विन शैणवी ने इस तरह के जांच और सर्च अभियान में लगाया है.