हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

'अब तो कांग्रेस की ऐसी स्थिति है कि कोई घर भी किराए पर नहीं देगा'

वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने कांग्रेस पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि जो लोग अपने घर को नहीं संभाल सकते तो प्रदेश में सरकार क्या बनाएंगे.

कैप्टन अभिमन्यु, वित्त मंत्री

By

Published : Jun 14, 2019, 6:45 PM IST

जींदः कांग्रेस में फूट की चर्चा पर कैप्टन ने कहा कि जो पार्टी अपने दलित प्रदेश अध्यक्ष पर जानलेवा हमला करवाती हैं और उसी पार्टी के पूर्व मुख्यमंत्री के खिलाफ सीधे आरोप लगाकर एफआईआर दर्ज करवाई जाती है, उनकी पार्टी में फूट तो साफ-साफ दिखती ही है.

क्लिक कर सुनें कैप्टन का बयान

वित्त मंत्री ने कहा कि जनता ने आज कांग्रेस को नकार दिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के तो आज ये हालात हैं कि उन्हें तो कोई पड़ोस में घर भी किराए पर ना दे और ये प्रदेश में सरकार बनाने की बात कर रहे हैं. कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा कि जो पार्टी अपना घर नहीं संभाल पाती वो प्रदेश को क्या संभालेगी.

बात दें कि कैप्टन अभिमन्यु आज जिला परिवेदना समिति की बैठक में शामिल हुए थे. बैठक को लेकर वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने बताया कि अलेवा खंड के पेगां गांव में कब्जे का मामला था. जिसमें बीडीओ ने अलेवा एसएचओ को एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए थे, लेकिन आज तक इस मामले में एफआईआर दर्ज नहीं हुई. इसको लेकर हमने पुलिस विभाग से एसएचओ को लाइन हाजिर करने के लिए कहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details