जींद: जिले के करसोला गांव में शराब की दुकान पर काम करने वाले कारिंदे की बदमाशों ने हत्या कर दी. हत्या के लिए बदमाशों ने कस्सी का इस्तेमाल किया है. शव को देखकर एसा लगता है कि मृतक पर कस्सी से कई वार किया गया है. सुबह- सुबह ग्रामीण खेत पर काम के लिए निकले तो सड़क पर शव देखकर पुलिस को सूचना दी. मौके पर पुलिस पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है.
जींद: बदमाशों ने युवक को उतारा मौत के घाट, कस्सी से गर्दन पर किया वार - कस्सी
जींद के करसोला गांव में एक शराब की दुकान पर काम करने वाले व्यक्ति को बदमाशों ने मौत के घाट उतार दिया. हत्या के लिए बदमाशों ने कस्सी का इस्तेमाल किया.
कस्सी से गर्दन काटकर एक व्यक्ति की हत्या
पुलिस अधिकारी रामजी लाल ने बताया कि उन्हें ग्रामीणों ने घटना के बारे में सूचना दी जिसके बाद वो पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे. मौके पर पुलिस को ठेके पर कार्यरत कारिंदे का शव मिला जिसके गर्दन को कस्सी से काटा गया था. फिलहाल पुलिस अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.