जींद:सफीदों रोड पर भीषण सड़क हादसा हुआ है. इनोवा और ट्रक की टक्कर में 6 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 6 से ज्यादा घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया है. टक्कर इतनी जोरदार थी कि 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.
जींद: दर्दनाक सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत, इनोवा गाड़ी के उड़े परखच्चे - big accident
सभी लोग उत्तर प्रदेश के शामली से ईद मनाकर घर लौट रहे थे. इस दौरान सफीदों रोड पर इनोवा और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई. जिसमें 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई.
ईद मनाकर घर लौट रहे थे लोग
इनोवा में कुल 12 लोग सवार थे, जो उत्तर प्रदेश के शामली से ईद मनाकर अपने घर लौट रहे थे. इस दौरान सफीदों रोड पर तलोदा खेड़ी गांव के पास इनोवा और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई. मरने वाले सभी लोग सिरसा के रहने वाले थे.
इनोवा के उड़े परखच्चे
टक्कर इतनी जोरदार थी कि इनोवा के परखच्चे उड़ गए. इनेवा में सवार 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक शख्स ने अस्पताल जाते वक्त दम तोड़ दिया. फिलहाल सभी घायलों को जींद के सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया है. वही पुलिस ने शवों को पोस्टमोर्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.