जींद: जिले में पिछले दिनों में हुई बारिश से किसानों के चेहरे खिल गए हैं. सर्दी के इस मौसम में हुई बारिश से गेहूं की फसल में बंपर पैदावार होने की संभावनाएं बढ़ गई हैं. वहीं ये सरसों की फसल के लिए भी ये बारिश फायदेमंद रहेगी.
बारिश से किसानों को आर्थिक फायदा
जिले के किसानों का कहना है कि उनके लिए बारिश के रूप में सोना बरस रहा है. इससे उन्हें आर्थिक फायदा भी हो रहा है. इस बारिश से अभाव में उन्हें बिजली अथवा डीजल से सिंचाई करनी पड़ती थी, उसका खर्च अब बारिश के कारण बच गया है और इस बारिश से बंपर पैदावार होने की भी काफी उम्मीद है. .
गेंहू की फसल के लिए लाभकारी बारिश
कृषि विभाग के अधिकारी डॉक्टर बलजीत सिंह का कहना है कि जिला जींद में रबी के सीजन मे मुख्य तौर पर गेहूं एंव सरसों की फसल ही उगाई जाती है. यदि औलावृष्टि नहीं होती तो इससे किसानों को काफी लाभ मिलेगा. गेंहू कि फसल के लिए ये बारिश बहुत अधिक लाभदायक है.