जींद:हरियाणा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने जिले के बीजेपी पदाधिकारियों के साथ बैठक की. जिसमें उन्होंने बड़ौदा उपचुनाव को लेकर अहम चर्चा की. बड़ौदा जींद जिले से सटा हुआ है और जिले के कई गांव की सीमाएं बड़ौदा हल्के से लगती है. इसलिए बीजेपी ने भी कमर कस ली है और तैयारियां शुरू कर दी हैं.
ये चुनाव भूपेंद्र हुड्डा का लिटमस टेस्ट: धनखड़
ओमप्रकाश धनखड़ ने बड़ौदा उप चुनाव को लेकर कांग्रेस पर तंज कसा और कहा कि ये उपचुनाव तो बीजेपी की नहीं बल्कि कांग्रेस की परीक्षा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस यहां से जीतती आई है और ये भूपेंद्र सिंह हुड्डा का लिटमस टेस्ट है. हमारे लिए तो ये मौका है, जैसे जींद उपचुनाव में था. उन्होंने कहा कि मुझे यकीन है कि इस मौके को भी हम उपलब्धि में बदलेंगे.
बड़ौदा उप चुनाव हुड्डा के लिए लिटमस टेस्ट,कांग्रेस कि होगी कड़ी परीक्षा:ओपी धनखड़ बड़ौदा की जनता बीजेपी के साथ: धनखड़
ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि बरौदा हलके में सबसे अहम मुद्दा विकास का है और बरौदा के लोग विकास चाहते है. उन्होंने कहा कि जैसे पिछले 6 साल में बीजेपी ने प्रदेश में विकास कार्य किए हैं. उससे जनता का हमारी सरकार पर विश्वास बना है. बरौदा की जनता भी अपने इलाके में विकास चाहती है और इसलिए इस बार बीजेपी इस उप चुनाव में जीत हासिल करेगी.
बता दें कि ओमप्रकाश धनखड़ प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार जींद जिले के बीजेपी दफ्तर पहुंचे थे. जहां पर उनका भव्य स्वागत किया गया. वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष धनखड़ ने जिले के सभी बीजेपी पार्षदों और ब्लॉक समिति के सदस्यों के साथ भी जिले में हो रहे विकास कार्यों को लेकर बैठक की.
ये भी पढ़े:कैसे हरियाणा का मुरथल बन गया कोरोना का हॉट-स्पॉट, देखिए रिपोर्ट