हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जींद: बुढ़ापा पेंशन बांटने जा रही बैंक मित्र को बीच सड़क मारी गोली, 80 हजार लूटकर बदमाश फरार - distribute old age pension

हरियाणा के जींद में सोमवार को 34 साल की महिला की हत्या कर दी और 80 हजार रुपए लेकर फरार हो गए. मृतक बैंक मित्र के रूप में काम करती थी

distribute old age pension
distribute old age pension

By

Published : Mar 22, 2021, 8:13 PM IST

जींद: गांव सुरबरा में बुढ़ापा पेंशन वितरित करने जा रही महिला की सोमवार दोपहर को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. महिला बैंक मित्र मे लगी हुई थी और बैंक से पेमेंट लेकर आसपास के गांव में जाकर बुढ़ापा पेंशन का वितरण करती थी. बदमाश महिला के पास मौजूद नकदी लूटकर फरार हो गए, फिलहाल यह पता नहीं चला कि महिला मित्र कितने बुजुर्गों की पेंशन के रुपये लेकर गई थी.

ये भी पढ़ें:जींद: उचाना मंडी में बुजुर्ग महिला की चाकुओं से गोदकर हत्या, घर का सारा सामान भी लूट ले गए बदमाश

हत्या की सूचना मिलते ही उचाना थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और महिला के शव को कब्जे में लेकर आसपास के एरिया में नाकाबंदी करके बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस के अनुसार गांव मंगलपुर निवासी पवन कुमारी बैंक मित्र बनी हुई है थी.

सोमवार दोपहर को वह गांव दुर्जनपुर स्थित एसबीआइ बैंक से गांव सुरबरा के बुजुर्गों की पेंशन के रुपये लेकर स्कूटी पर सवार होकर निकली थी. जब वह गांव नचारखेड़ा औऱ सुरबरा के बीच में पहुंची तो इसी दौरान बाइक सवार बदमाश आए और उसका रास्ता रोक लिया. बदमाशों ने इस दौरान नकदी छीनने का प्रयास किया, वहीं महिला के विरोध करने पर बदमाशों ने अपने पास मौजूद असलाह से उसकी छाती पर गोली दाग दी और नकदी को लेकर फरार हो गए.

ये भी पढ़ें:मां घर पर नहीं थी, नाबालिग भाई ने नाबालिग बहन से बनाया संबंध, गर्भवती हुई बहन

गोली चलने की आवाज सुनकर पास के खेतों में काम कर रहे लोग मौके पर पहुंचे और महिला पवन कुमारी को उठाकर उचाना के नागरिक अस्पताल में लेकर गए. जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. ग्रामीणों ने बताया कि पवन कुमारी हर माह बुजुर्गों की पेंशन बैंक से लेकर गांव में देने के लिए जाती थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details