जींद: सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर है कि गोहाना में पुलिसकर्मियों की हत्या करने वाले बदमाश को सोनीपत सीआईए की टीम ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया है. खबर है कि पुलिस ने ये एनकाउंटर जींद में किया है. सोनीपत सीआईए और बदमाश के बीच मुठभेड़ में तीन पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं. जिनमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है.
खबर है कि गोहाना पुलिसकर्मी हत्याकांड के मामले में सोनीपत सीआईए टीम जींद में बदमाश को पकड़ने गई थी. इस दौरान आरोपी ने पुलिस पर चाकुओं से हमला कर दिया और जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने उसका एनकाउंटर कर उसे ढेर कर दिया. मारे गए बदमाश का नाम अमित बताया गया है. वहीं इस मुठभेड़ में पुलिस के भी तीन जवान घायल हुए हैं और दो की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है.