हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

दुष्यंत चौटाला की जींदवासियों को सौगात, 525 करोड़ की लागत से बनेगा 750 बेड का मेडिकल कॉलेज

जींदवासियों की मांग पर सरकार ने जींद को 750 बेड के मेडिकल की सौगात दी है. पहले ये मेडिकल कॉलेज 500 बेड का बनना था. कैबिनेट की ओर से इस मेडिकल कॉलेज के लिए बजट भी मंजूर कर दिया गया है.

750 bed medical college in Jind
750 bed medical college in Jind

By

Published : Jan 10, 2020, 7:36 PM IST

जींद: उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला शुक्रवार को जींद पहुंचे. उप मुख्यमंत्री ने जींद के इस दौरे में जींद वासियों को बड़ा तोहफा दिया है. जींद जिले की सबसे बड़ी समस्या अस्पताल में डॉक्टरों की कमी और बेड की समस्या है. जींद के लोगों को अक्सर अस्पताल में जाने पर इन्हीं समस्याओं का सामना करना पड़ता था.

कैबिनेट से बजट को मिली मंजूरी

दुष्यंत चौटाला ने जींदवासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी देते हुए कहा कि जींद में जल्द ही एक मेडिकल कॉलेज बनाया जाएगा. यह मेडिकल कॉलेज 750 बेड का बनेगा. जिसमें एमबीबीएस के अलावा एमडी और एमएस के कोर्स भी शुरू किए जाएंगे. इस मेडिकल कॉलेज के लिए कैबिनेट की बैठक में लगभग 525 करोड रुपये सेंक्शन किए गए हैं.

दुष्यंत चौटाला की जींदवासियों को सौगात, देखें वीडियो

हॉस्पीटल के लिए जमीन एक्वायर

कई साल पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस मेडिकल कॉलेज की घोषणा की थी, इसके लिए हैबतपुर रोड पर जमीन भी एक्वायर कर ली गई है. हॉस्पिटल 500 बेड का बनना था लेकिन इतने सालों में सिर्फ अब तक उसकी चारदीवारी ही बन पाई है.

ये भी पढ़ें:- सिरसा पुलिस ने दो युवकों को किया गिरफ्तार, नशे की 12 हजार 200 गोलियां बरामद

बढ़ाई गई अस्पताल की क्षमता

बता दें कि जींदवासिंयों को लंबे समय से अस्पताल की समस्या का सामना करना पड़ रहा था. जिले में कोई बड़ा मेडिकल कॉलेज न होने की वजह से लोगों को दूर-दराज इलाज के लिए जाना पड़ता था. लोगों की इस समस्या को ध्यान में रखते हुए सरकार ने अस्पताल को मंजूरी दे दी थी, अस्पताल बनने का काम शुरू कर दिया गया. इस अस्पताल की क्षमता को अब 500 बेड से बढ़ाकर 750 बेड किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details