जींद:पिछले 10 महीने में पहली बार जींद में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 1 अंक पर आया है. अब जिले में सिर्फ चार एक्टिव केस रह गए हैं. सबसे बड़ी राहत की बात ये है कि कोई भी पॉजिटिव व्यक्ति आइसोलेशन वार्ड में उपचाराधीन नहीं है. जो पॉजिटिव हैं वो घर में आइसोलेशन में हैं. जिले में अब कोई नया पॉजिटिव मरीज के सामने नहीं आने से जिले में अब कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 5219 पर पहुंच गया है.
बता दें कि, अब तक जिले में 84 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. हालांकि दो व्यक्तियों की मौत के के बाद कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव रही है. वहीं जिले में 5128 लोग पॉजिटिव से नेगेटिव हो चुके हैं. फिलहाल जिले चार एक्टिव केस है. जिनमें से 14 लोगों को स्वास्थ्य विभाग बाहरी मान रहा है. जिले में पिछले 10 महीने में 181921 लोगों की स्क्रीनिंग हुई है.
बता दें कि, जींद में कोरोना का पहला मामला अप्रैल महीने में सामने आया था. जिसके बाद कोरोनावायरस ने रफ्तार पकड़ी थी. अगस्त और सितंबर महीने तक हर रोज पॉजिटिव का आंकड़ा 100 से ऊपर जाने लगा. जिसके साथ मौतों का आंकड़ा भी बढ़ने लगा और ये आंकड़ा बढ़कर 84 तक जा पहुंचा.
ये भी पढ़ें:हरियाणा में 3 दिन में दूसरी भर्ती रद्द, HSSC ने वापस लिया लेक्चर असिस्टेंट का विज्ञापन
नवंबर के बाद कोरोना के मामलों में कमी आनी शुरू
नवंबर महीने में कोरोना के मामलों में कमी आनी शुरू हो गई. फरवरी तक कोरोना के नए मामले आने का सिलसिला भी काफी कम हो गया. वहीं रिकवरी रेट बढ़ कर 99 फीसदी पर जा पहुंचा. 5128 लोग पॉजिटिव से नेगेटिव हो चुके हैं.