जींदःजुलाना में पिछले कई दिनों से लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों में इजाफा हुआ है. जिसके चलते जुलाना का शादीपुर क्षेत्र कोरोना हॉट स्पॉट बनता जा रहा है. यहां रोजाना औसतन 4 केस मिल रहे हैं. इतना ही नहीं जुलाना के शादीपुर में ही अकेले 2 दर्जन संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं. ऐसे में लगातार बढ़ रहे इन कोरोना मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट हो चुका है.
कोरोना की बढ़ती संख्या को देखते हुए जुलाना स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की टीम मिलकर काम कर रही है. ऐसे में एक ओर जहां स्वास्थ्य विभाग लोगों के सैंपल लेकर लगातार जांच में जुटा है तो वहीं पुलिस द्वारा इलाके में भीड़ कम करने के लिए पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में कोरोना हॉट स्पॉट बने शादीपुर गांव में कई इलाके कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए हैं. वहीं इसके साथ लगते इलाके बफर जोन में शामिल हैं.
आवाजाही बंद