हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नरवाना में इलेक्ट्रॉनिक दुकान में चोरी, CCTV में कैद हुई वारदात - जींद बस स्टैंड इलेक्ट्रॉनिक दुकान चोरी

नरवाना में तीन चोर पुलिस के लिए सिर दर्द बने हुए हैं. आए दिन ये चोर चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं, लेकिन पुलिस के हाथ अब भी खाली हैं.

12 lakh robbery shop jind
नरवाना में इलेक्ट्रॉनिक दुकान में चोरी

By

Published : Feb 16, 2021, 10:32 AM IST

जींद:नरवाना में चोरी की वारदातें बढ़ती जा रही हैं. ताजा मामला सामने आया है बस स्टैंड रोड पर स्थित इलेक्ट्रॉनिक की दुकान से जहां. सुबह करीब 5 बजे तीन अज्ञात चोरों ने दुकान का ताला तोड़ कर लगभग 12 लाख रुपये का सामान चुरा लिया. दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में चोरी की वारदात कैद हो गई.

बता दें कि इससे पहले भी तीनों चोर नरवाना में कई चोरी और लूट की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं, लेकिन पुलिस के हाथ अभी भी खाली हैं. पीड़ित दुकानदार सुरेंद्र मित्तल ने बताया की आर्य इलेक्ट्रिक के नाम से उनकी दुकान है. आज सुबह 4.30 बजे के करीब ताला तोड़कर चोरी की गई है.

नरवाना में इलेक्ट्रॉनिक दुकान में चोरी

ये भी पढ़िए:सिरसा: किसानों के बीच गुटबाजी की वजह से राकेश टिकैत का कार्यक्रम स्थगित

CCTV में कैद चोरी की वारदात

दुकानदार ने बताया कि चोर तांबे की तार के बंडल चोरी कर ले गए हैं, जिनकी कीमत करीब 12 लाख रुपये के आसपास है. वहीं थाना प्रभारी ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश की जा रही है. जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details