हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

झज्जर में पत्नी के अवैध सम्बन्ध के कारण युवक ने की आत्महत्या, पुलिस ने पत्नी और उसके प्रेमी के खिलाफ मामला किया दर्ज - haryana Crime News

suicide in jhajjar: झज्जर के सिलानी में आत्महत्या का मामला सामने आया है. पुलिस के अनुसार अवैध सम्बन्ध को लेकर आत्महत्या की गयी है. हालांकि पुलिस मामले की और जांच कर रही है.

youth-commits-suicide-in-jhajjar
झज्जर में युवक ने की आत्महत्या

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 7, 2023, 12:46 PM IST

Updated : Dec 7, 2023, 2:14 PM IST

पत्नी के अवैध सम्बन्ध के कारण युवक ने की आत्महत्या

झज्जर-झज्जर के सिलानी में अवैध सम्बन्ध को लेकर आत्महत्या का मामला सामने आने से सनसनी फैल गयी. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

अवैध सम्बन्ध के कारण आत्महत्या: झज्जर के सिलानी में आत्महत्या का मामले सामने आया है. संदीप नाम के युवक ने आत्महत्या कर ली है. संदीप के पिता बलवान ने बताया कि उसके बेटे संदीप की शादी तीन साल पहले हांसी के कुलाना गांव निवासी कविता के साथ हुई थी. बलवान ने बताया कि कविता ने पुराने बस स्टैंड के पास ब्यूटी पार्लर खोला था जहां प्रदीप नाम का युवक आता जाता था. बाद में कविता का प्रदीप के साथ अफेयर शुरू गया. जानकारी मिलने पर संदीप ने इसका विरोध किया तो प्रदीप ने जान से मारने की धमकी भी दी. संदीप ने कई बार अपनी पत्नी कविता को समझाया कि वो प्रदीप से दूर रहे लेकिन कविता ने मानने से इंकार कर दिया. इसको लेकर कई बार संदीप और उसके पत्नी में भी विवाद भी हुआ था.

सुसाइड नोट बरामद:संदीप के पिता बलवान ने पुलिस को सुसाइड नोट भी दिया है. सुसाइड नोट में संदीप ने अपनी पत्नी कविता और उसके प्रेमी प्रदीप पर आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है. सुसाइड नोट में संदीप ने प्रदीप को पांच लाख रुपये देने की बात भी लिखी है. संदीप के पिता बलवान के अनुसार जब प्रदीप से बकाया पैसा देने के लिए बोला गया था उसने पूरे परिवार को मार देने की धमकी दी थी. पुलिस ने आरोपी कविता और प्रदीप के खिलाफ FIR दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Last Updated : Dec 7, 2023, 2:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details