झज्जर:रविवार को केंद्रीय मंत्री और पूर्व सेनाध्यक्ष रहे जनरल वीके सिंह ओपी धनखड़ के बुलावे पर विक्टोरिया क्रॉस बदलूराम की प्रतिमा का अनावरण करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने वन रैंक-वन पेंशन पर कहा है कि हाथी निकल गया है, पूंछ अभी बाकी है. उनका इशारा था कि देश की मोदी सरकार ने वन रैंक-वन पेंशन मामले में बहुत कुछ कर दिया है और जो बाकी रह गया है वो भी जल्द ही कर दिया जाएगा.
झज्जर: वन रैंक-वन पेंशन पर बोले जनरल वीके सिंह, 'हाथी निकल गया है, पूंछ अभी बाकी है' - वन रैंक-वन पेंशन
रविवार को झज्जर पहुंचे केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने वन रैंक वन पेंशन पर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि हाथी चला गया बस पूंछ बाकी है. एक तरह से उन्होंने ये कहना चाहा कि मोदी सरकार ने वन रैंक वन पेंशन पर काफी काम किया है और कुछ काम बाकी है.
उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद पूर्व सैनिकों से आह्वान किया कि वो संगठित रहकर आवाज लगाएंगे तो उनकी आवाज दूर तक जाएगी. उन्होंने कहा कि सैनिक कभी भी हाथ नहीं पसारता बल्कि इज्जत के साथ जीता है. इस मौके पर उन्होंने हरियाणा के लोगों की प्रशंसा करते हुए कहा कि कोई भी ऐसा क्षेत्र नहीं है, जिस क्षेत्र में यहां के लोगों और युवाओं ने अपनी शक्ति का लोहा न मनवाया हो.
उन्होंने विख्यात कवि अशोक चक्रधर की एक मशहूर कविता सुनाकर अपनी वाणी को विराम दिया. जिसका शीषर्क था चुनाव आने वाले हैं. उनका इशारा था कि चुनाव के नजदीक विपक्षी पार्टियां अनेक प्रलोभन देकर लोगों को अपने पक्ष में करने का प्रयास करेंगी, लेकिन जनता को उनके बहकावे में आने की कतई जरूरत नहीं है.