हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

झज्जर: WB के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने किया विक्टोरिया क्रॉस बदलूराम की प्रतिमा का अनावरण - झज्जर

धनखड़ ने कहा कि किसान के साथ-साथ हरियाणा का आदमी भी साहसी है. साहस भी ऐसा जो कि दुनिया भर में पहचान बनाने के लिए एक अलग से प्रयास करने की क्षमता रखता है.

जगदीप धनखड़, राज्यपाल, पश्चिम बंगाल

By

Published : Sep 1, 2019, 11:20 PM IST

Updated : Sep 2, 2019, 12:06 AM IST

झज्जर:पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने किसान को देश की अर्थ, खेल, शैक्षणिक व्यवस्था की रीड की हड्डी बताया है. धनखड़ रविवार को झज्जर के गांव ढाकला में विक्टोरिया क्रास बदलूराम की प्रतिमा के अनावरण मौके पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए बोल रहे थे.

विक्टोरिया क्रॉस बदलूराम की प्रतिमा के अनावरण, देखें वीडियो

धनखड़ ने कहा कि किसान के साथ-साथ हरियाणा का आदमी भी साहसी है. साहस भी ऐसा जो कि दुनिया भर में पहचान बनाने के लिए एक अलग से प्रयास करने की क्षमता रखता है.

उन्होंने इस मौके पर प्रदेश के कृषि मंत्री ओपी धनखड़ के साहस की प्रशंसा करते हुए कहा कि ये देशभक्ति और शहीदों के प्रति उमड़ा प्रेम ही है कि साढ़े चार हजार किलोमीटर की यात्रा कर अपने गांव के विक्टोरिया क्रॉस शहीद बदलूराम की शहादत की मिट्टी वो ब्रिटिश से लेकर आए.

ये भी पढ़ें- कैथल: दलित सम्मेलन में सुरजेवाला का बयान, 'बीजेपी संविधान खत्म करके वर्ण व्यवस्था लाना चाहती है'

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ व केन्द्रीय राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह का स्वागत करते हुए कृषि मंत्री ओपी धनखड़ ने गांव ढाकला में पहुंचने पर उनका आभार जताया.

धनखड़ ने कांग्रेस पर तंज कसा
कांग्रेस पर तंज कसते हुए धनखड़ ने कहा कि काला पानी जेल के रूप में किसी ने देखा है तो वो देश के महान-सपूतों ने ही देखा है, लेकिन कांग्रेस बताए कि उसके किसी नेता ने क्या कभी काले पानी की सैर की है.

कांग्रेस का इतिहास तो केवल यही है कि इन्दिरा गांधी एयरपोर्ट पर चढ़ जाईए और राजीव गांधी एयरपोर्ट से उतर जाइए. जैसे कि देश में किसी दूसरे का कोई योगदान रहा ही नहीं है.

Last Updated : Sep 2, 2019, 12:06 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details