हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

दादनपुर हत्याकांड में दो आरोपी गिरफ्तार, हत्याकांड से पहले चोरी की थी 9 बाइक - दादनपुर हत्याकांड अपडेट

दादनपुर हत्याकांड में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इन आरोपियों ने हत्याकांड से पहले 9 बाइकें भी चोरी की थी.

Two accused arrested in Dadanpur murder case in jhajjar
Two accused arrested in Dadanpur murder case in jhajjar

By

Published : Aug 30, 2020, 5:44 PM IST

झज्जर: जिले में पुलिस को बढ़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने दादनपुर हत्याकांड में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी की वारदातों का खुलासा किया है. पुलिस के अनुसार हत्याकांड में शामिल पकड़े गए दोनों आरोपियों ने हत्याकांड से पहले कई बाइक चोरी किए थे.

दादनपुर हत्याकांड में बड़ा खुलासा

पुलिस के मुताबिक चोरों ने हत्या से पहले 9 मोटरसाईकिल के भी चोरी करने की बात स्वीकार की है. गिरफ्त में आने के बाद पुलिस ने दोनों ही आरोपियों का यहां नागरिक अस्पताल में कोरोना का टेस्ट कराया और बाद में उन्हें अदालत में पेश किया है. अदालत ने पूछताछ के लिए दोनों ही आरोपियों को तीन दिनों के रिमांड पर पुलिस को सौंपा है.

दादनपुर हत्याकांड में दो आरोपी गिरफ्तार, देखें वीडियो

चाकू से गोदकर की थी हत्या

बता दें कि बीती 23 अगस्त को दादनपुर गांव के एक होटल के पास अशोक नामक एक व्यक्ति की चाकूओं से गोदकर हत्या की गई थी. बाद में आरोपियों ने घटनास्थल के कुछ ही दूरी पर एक कार को रूकवा कर उसमें बैठे चालक और उसके दो साथियों पर चाकूओं से हमला कर उन्हें भी घायल किया था और उनकी कार छीनकर फरार हो गए थे.

ये भी पढ़ें- भिवानी: सीमेंट पाइपलाइन डालने को लेकर बढ़ा विवाद, दो पक्ष हुए आमने-सामने

आरोपियों की हुई गिरफ्तारी

हांलाकि इस पूरे घटनाक्रम में बदमाशों की कुल संख्या पांच बताई जाती है. लेकिन पुलिस ने दो को काबू किया है. आरोपियों की पहचान रिंकू पुत्र रविंदर निवासी गांव सिलाना हाल सिलानी गेट झज्जर और दूसरे आरोपी की पहचान राजू पुत्र जसबीर निवासी गांव सिलानी पाना केशो जिला झज्जर के तौर पर हुई है.

हत्याकांड से पहले की थी 9 बाइकें चोरी

फिलहाल पुलिस अदालत से रिमांड पर लेकर अन्य कई वारदातों का पता लगाने का प्रयास कर रही है. पुलिस रिमांड के दौरान पूछताछ में आरोपियों से हत्या की उपरोक्त वारदात में और कौन कौन दोषी शामिल थे, उनके संबंध में खुलासा होने की संभावना है. अभी इन्होंने 9 बाइक चोरी होने की वारदात को कबूला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details