झज्जर:नौगांवा गांव के पास एक ट्रक और रोडवेज बस की आमने सामने की जोरदार टक्कर हो गई. जिसमें ट्रक चालक और बस में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए झज्जर के सामान्य अस्पताल लाया गया. जहां से 2 लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया गया.
बताया जा रहा है कि सुबह करीब 5:30 बजे बहुझोलरी से हरियाणा रोडवेज की बस चंडीगढ़ के लिए निकली थी. जब ये बस झज्जर के नौगांवा गांव के पास पहुंची तो सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक से उसकी आमने-सामने की भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी भयंकर थी थी कि हरियाणा रोडवेज और ट्रक के परखच्चे उड़ गए. वहीं ट्रक चालक और बस में सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई.