झज्जर: एक निजी स्कूल की बस का वीडियो वायरल हो रहा है. बस में बच्चों की छमता से ज्यादा मासूमों को भूसे की तरह भरकर लाया गया. जो बस मात्र 33 बच्चों के लिए पास है, उस बस में 43 से अधिक बच्चों को भरकर लाया गया. बच्चों ने घर जाकर इसकी शिकायत परिजनों से की.
झज्जर: भेड़-बकरियों की तरह स्कूल बस में भरे जाते हैं बच्चे, प्रशासन नहीं कर रहा कार्रवाई - बच्चों की परेशानी
झज्जर में एक निजी स्कूल में मासूम बच्चों को भेड़-बकरियों की तरह भरकर लाया जाता है. स्कूल बस में मात्र 33 बच्चों को ले जाने की जगह है लेकिन बस में हर रोज करीब 43 बच्चों को स्कूल लाया जाता है.
बस से उतरते बच्चे
परिजनों का आरोप है कि स्कूल बच्चों को लिए बसों का प्रबंधन नहीं कर रहा है. बच्चों को बहुत परेशानी होती है. बच्चे बस में खड़े होकर स्कूल जाते हैं इससे बच्चे बुरी तरह थक जाते हैं.
स्कूल हर दिन सुप्रीम कोर्ट के नियमों को दरकिनार करता है. रोज इसी तरह बच्चों को ठूस-ठूस कर बस में लाया जाता है. बेचारे मासूम हर रोज बस में खड़े होकर जाते हैं. वीडियो वायरल होने का बाद मामला पुलिस के संज्ञान में पहुंचा. पुलिस ने इस पर कार्रवाई करने का विश्वास जताया है.