झज्जर: बहादुरगढ़ नगर परिषद ने स्ट्रीट लाइट खरीद में 40 लाख रुपये का गड़बड़झाला किया है. अब इस मामले की विजिलेंस जांच भी शुरू हो गई है. विजिलेंस ने नगर परिषद से साल 2017 में खरीदी गई करीब 2400 एलईडी लाइटों के दस्तावेज मांग लिए हैं.
बहादुरगढ़ स्ट्रीट लाइट घोटाले में 40 लाख रुपये का गड़बड़झाला, देखें वीडियो उधर, नगर परिषद के 6 पार्षदों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नगर परिषद चेयरपर्सन और अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पार्षदों का कहना है कि जो एलईडी लाइट झज्जर नगर पालिका ने 3996 रुपये की खरीदी वही लाइट उसी दौरान बहादुरगढ़ नगर परिषद ने 5678 रुपये में खरीदी. एक लाइट पर 1682 रुपये ज्यादा खर्च किए गए. अब पार्षदों ने 40 लाख की रिकवरी और दोषियों को जेल भेजने की मांग की है.
विजिलेंस ने नगर परिषद से मांग दस्तावेज
बता दें कि विजिलेंस ने स्ट्रीट लाइट खरीदने में 40 लाख 36 हजार 800 रुपये की वित्तीय हानि मानते हुए नगर परिषद से तमाम दस्तावेज मांग लिए हैं. दरअसल, बहादुरगढ़ नगर परिषद ने जॉब नंबर 289 से 306 तक 45 वाट की एलइडी स्ट्रीट लाइट के लिए 19 अगस्त 2017 को टेंडर खोला था.
उस टेंडर में एलईडी लाइट के लिए 5800 रुपये और बैंड पाइप के लिए 400 रुपये ठेकेदार ने भरे थे जो करीब 11% छूट के साथ नगर परिषद ने मंजूर कर लिए थे. इसी तरह एक लाइट को लगाने के लिए परिषद ने 5678 रुपये खर्च किए, जबकि उसी दौरान झज्जर नगर पालिका ने वही 45 वाट की लाइटें 3996 रुपये में लगवाई थी.
इस तरह बहादुरगढ़ नगर परिषद ने एक लाइट पर 1682 रुपये ज्यादा खर्च कर दिए. जिस पर एतराज उठाया गया लेकिन एतराज को अनसुना कर दिया गया. पार्षदों ने अधिकारियों को शिकायत की जिसका परिणाम अब जाकर निकला है. अब विजिलेंस जांच में इस खरीद से जुड़े कई अधिकारियों पर कार्रवाई होनी तय मानी जा रही है.
ये भी पढे़ं-कृषि कानून विरोध: अंबाला में किसानों ने दिल्ली-अमृतसर हाईवे किया ब्लॉक