झज्जर:बहादुरगढ़ में 42वीं पुरूष और 18 वीं महिला जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें हरियाणा के सभी जिलों से 612 पहलवानों ने हिस्सा लिया. इस प्रतियोगिता में गोल्ड और सिल्वर जीतने वाले पहलवानों को 28 नवंबर को आयोजित होने वाली नेशनल कुश्ती प्रतियोगिता में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा.
बहादुरगढ़ में राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता
बहादुरगढ़ के अंबेडकर स्टेडियम में राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. पुरूष फ्री स्टाइल स्पर्धा में 57 किलोग्राम भार वर्ग में पानीपत के प्रवीण ने स्वर्ण पदक, सोनीपत के रोहित दहिया ने रजत पदक हासिल किया. वहीं 65 किलोग्राम भार वर्ग में रोहतक के रोहित दलाल ने स्वर्ण और भिवानी के राहुल ने रजत पदक हासिल किया.
पहलवानों ने दिखाया दमखम
पुरुष ग्रीको रोमन स्पर्धा में दांव-पेंच दिखाते हुए 60 किलोग्राम भार वर्ग में रोहतक के हरदीप ने स्वर्ण, फतेहाबाद के अजय ने रजत पदक हासिल किया है. वहीं 67 किलोग्राम भार वर्ग में सोनीपत के सागर ने स्वर्ण और रोहतक के दिनेश ने रजत पदक हासिल किया है. इसके अलावा 77 किलोग्राम भार वर्ग में सोनीपत के अमित और रोहतक के दीपक हुड्डा ने रजत पदक हासिल किया. 87 किलोग्राम भार वर्ग में हिसार के सोनू ने स्वर्ण और पानीपत के मोनू जागलान ने रजत पदक हासिल किया.